नयी दिल्ली. पश्चिम बंगाल मंे पोंजी योजनाओं से छोटे निवेशकों को करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मुद्दा शुक्रवार को राज्यसभा में उठा जिस पर माकपा और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाये.माकपा के ऋतब्रत बनर्जी ने शून्यकाल में पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्यों में इस तरह की कंपनियों के तेजी से बढ़ने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सारधा चिटफंड घोटाले में 18 लाख लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवा चुके हैं.उन्होंने कहा कि सारधा घोटाले में अनुमानित 2500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की बात सामने आयी है और इसमें अपना पैसा गंवानेवालों में से 99 लोगों ने खुदकुशी कर ली.बनर्जी ने कहा कि 135 पोंजी योजनाओं के तहत 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाये गये. रोज वैली कंपनी ने पिछले साढ़े तीन साल में 15,000 करोड़ रुपये जुटाये.उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के एक छापे में कंपनी के एक ही दफ्तर से 295 करोड़ रुपये जब्त किये गये. बनर्जी ने कहा कि सारधा घोटाले में लूटा गया धन खबरों के मुताबिक बांग्लादेश में आतंकी शिविरों तक पहुंचा. माकपा सदस्य ने आरोप लगाया कि सारधा चिटफंड घोटाले के संदर्भ में एक आरोप लगाया. माकपा सदस्य के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आयी और पार्टी सदस्य सुखेंदु शेखर राय ने कहा कि जब सीबीआइ उच्चतम न्यायालय की निगरानी में इस मामले में जांच कर रही है तो इस मुद्दे को उठाने की अनुमति कैसे दी गयी.उन्होंने कहा कि सीबीआइ ने घोटाले में मुख्यमंत्री का नाम नहीं लिया है. उन्होंने माकपा सदस्य द्वारा लगाये आरोप में लिये गये नाम को सदन की कार्यवाही से हटाने के लिए कहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
पोंजी योजनाओं के मुद्दे पर राज्यसभा में माकपा-तृणमूल में बहस
नयी दिल्ली. पश्चिम बंगाल मंे पोंजी योजनाओं से छोटे निवेशकों को करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मुद्दा शुक्रवार को राज्यसभा में उठा जिस पर माकपा और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाये.माकपा के ऋतब्रत बनर्जी ने शून्यकाल में पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्यों में इस तरह की कंपनियों के तेजी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement