कोलकाता. रियल इस्टेट के क्षेत्र की अग्रणी भारतीय कंपनी गोदरेज प्रोपर्टी ने राज्य में रियल इस्टेट के क्षेत्र में अधिक निवेश करने की इच्छा जतायी है. गोदरेज प्रोपर्टी 4.1 बिलियन वाले गोदरेज ग्रुप का हिस्सा है. कंपनी विशेष रूप से आवासीय परियोजनाओं में निवेश के प्रति अधिक आकर्षित है. एक परिचर्चा के दौरान गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज ने कहा कि राज्य में हमारी चार परियोजनाओं पर काम चल रहा है और तीन-चार परियोजनाओं के लिए बातचीत चल रही है. श्री गोदरेज ने कहा कि राज्य सरकार शहरी भूमि हदबंदी कानून विकास में आड़े आ रही है. इसलिए राज्य सरकार को इसमें बदलवा करना चाहिए. कई राज्यों ने इस पुराने कानून को हटा दिया है. पर, पश्चिम बंगाल में यह अभी भी लागू है. इस कानून को जारी रखना ठीक नहीं है. राज्य सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति के बारे में पूछे जाने पर श्री गोदरेज ने कहा कि यहां जमीन पाना एक समस्या है, लेकिन मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना मन बदल रही है. पहले उन्होंने कहा था कि सरकार भूमि अधिग्रहण नहीं करेगी. श्री गोदरेज ने बताया कि गोदरेज ग्रुप अपने पशु चारा संयंत्र के विस्तार के साथ-साथ महानगर में नयी आवासीय परियोजनाओं को भी आगे बढ़ाना चाहता है. उन्होंने कहा कि फिलहाल कोलकाता में आवासीय संपत्ति की अधिक मांग है. आर्थिक स्थिति में सुधार एवं राज्य के आइटी क्षेत्र में विकास आते ही हम लोग व्यावसायिक परियोजनाओं की ओर हाथ बढ़ायेंगे.
Advertisement
रियल इस्टेट में और निवेश करेगी गोदरेज (फोटो स्कैनर में है)
कोलकाता. रियल इस्टेट के क्षेत्र की अग्रणी भारतीय कंपनी गोदरेज प्रोपर्टी ने राज्य में रियल इस्टेट के क्षेत्र में अधिक निवेश करने की इच्छा जतायी है. गोदरेज प्रोपर्टी 4.1 बिलियन वाले गोदरेज ग्रुप का हिस्सा है. कंपनी विशेष रूप से आवासीय परियोजनाओं में निवेश के प्रति अधिक आकर्षित है. एक परिचर्चा के दौरान गोदरेज ग्रुप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement