23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती की योजना बनाते 7 गिरफ्तार

कोलकाता: ट्रेन में डकैती की योजना बना रहे सात लोगों को हावड़ा स्टेशन, रेलवे राजकीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक तमंचा भी जब्त हुआ है. गिरफ्तार लोगों के नाम फुल्लू मंडल (45) निवासी जामताड़ा झारखंड, तारक राव (56) निवासी सांकराइल, मोहम्मद कुर्बान (21) निवासी सांकराइल, दयालु घोषेन (28) निवासी गार्डेनरीच, सीताराम […]

कोलकाता: ट्रेन में डकैती की योजना बना रहे सात लोगों को हावड़ा स्टेशन, रेलवे राजकीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक तमंचा भी जब्त हुआ है.

गिरफ्तार लोगों के नाम फुल्लू मंडल (45) निवासी जामताड़ा झारखंड, तारक राव (56) निवासी सांकराइल, मोहम्मद कुर्बान (21) निवासी सांकराइल, दयालु घोषेन (28) निवासी गार्डेनरीच, सीताराम शांडिल्य (25) निवासी छत्तीसगढ़, बैद्यनाथ मंडल (30) निवासी मधुबनी बिहार व मोहम्मद इमरान (18) हैं. जीआरपी ने इनके खिलाफ हथियार एक्ट 25(1)(ए)/ 27 और डकैती एक्ट 399/402 के तहत मामला दर्ज किया है.

मंगलवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. हावड़ा जीआरपी थाना प्रभारी अरूप भौमिक के नेतृत्व चलाये गये अभियान में सातों को पकड़ा गया. मंगलवार तड़के जीआरपी को अपने सूत्रों से सूचना मिली कि कुछ लोग हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के दिल्ली इंड में बैठकर ट्रेनों में डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही थानाप्रभारी अपने साथियों के साथ प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचे और घेराबंदी करने के बाद अपराधियों को पकड़ लिया.

हालांकि इस दौरान कुछ अपराधी भागने में कामयाब हो गये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डकैतों की योजना बनाने रहे लोगों की संख्या 20 से 22 थी. थाना प्रभारी ने बताया कि जाड़े के मौसम में ट्रेनों में डकैती के मामले में बढ़ोतरी हो जाती है. अपराधी कुहासा और ज्यादा कपड़े ओढ़ कर ट्रेनों में डकैती को अंजाम देते हैं. हावड़ा स्टेशन पर ट्रेनों में नजरदारी और तेज कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें