Advertisement
आरपीएफ पर डेढ़ करोड़ की दवा छोड़ने का आरोप
कोलकाता : हावड़ा स्टेशन रेलवे सुरक्षा बल पर भारी मात्र में फेंसीडील कफ सिरप पकड़ने और ऊपरी दबाव के बाद छोड़ देने का आरोप लगा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हावड़ा स्टेशन के पार्सल के गोदाम में 49 कार्टून फेंसीडील सिरप रखा हुआ पाया गया था. इस सिरप का कीमत डेढ़ […]
कोलकाता : हावड़ा स्टेशन रेलवे सुरक्षा बल पर भारी मात्र में फेंसीडील कफ सिरप पकड़ने और ऊपरी दबाव के बाद छोड़ देने का आरोप लगा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हावड़ा स्टेशन के पार्सल के गोदाम में 49 कार्टून फेंसीडील सिरप रखा हुआ पाया गया था.
इस सिरप का कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताया जा रहा है. बताया जाता है कि किसी ने लखनऊ से यह दवाओं को हावड़ा के लिए बुक कराया था. काटरून में ज्यादा मात्र में फेंसीडील कफ सिरफ होने के कारण खबर आरपीएफ के अधिकारियों तक पहुंची. लिहाजा आरपीएफ और जीआरपी के लोगों ने दवाओं के बारे में पुरी जानकारी ली. कागजात सही पाये जाने के बाद दवाओं को छोड़ दिया गया. पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्र ने मामले की पूरी जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए कहा कि मामले के तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है.
ट्रेन से दवा लाना अपराध नहीं : आरपीएफ अधिकारी
आरपीएफ के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि फेंसीडील दवा को ट्रेन के माध्यम से लाना रेलवे में अपराध नहीं है. शुक्रवार को दवाओं से भरे कार्टून मिलने के बाद हमने कागजातों की जांच पड़ताल किया, लेकिन सभी कागजात सही पाये गये. माल को स्टेशन से छोड़ने जाने के पहले हमने रेलवे राजकीय पुलिस समेत, संबंधित विभागों से विचार-विमर्श किया और सभी कागजात सही पाये जाने के बाद हमने माल को छोड़ दिया.
हालांकि घटना को लेकर स्टेशन पर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. कुछ लोगों का कहना था कि भारत के विभिन्न राज्यों से ये फेंसीडील कफ सिरप ट्रेनों के माध्यम से बंगाल लाया जाता है और यहा से तस्कर बंगाल की सीमा के रास्ते बांग्लादेश भेजते हैं. चुकी इस सिरप में अलकोहल की मात्र ज्यादा होती है लिहाजा बांग्लादेश में इस सिरप का इस्तेमाल नशा के रुप में किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement