हावड़ा: टिकट चेकिंग को लेकर हावड़ा स्टेशन पर शुक्रवार को हंगामा मच गया. आरोप है कि तृणमूल के एक विधायक ने टीटी के कार्यालय में घुस कर उसके साथ मारपीट की. पीड़ित टीटी का नाम शैलेंद्र कुमार है.
वह शुक्रवार दोपहर को हावड़ा स्टेशन के पांच नंबर गेट के पास ड्यूटी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उसी समय बिना टिकट यात्रा कर गेट से बाहर निकलने रहे एक युवक को पकड़ा था. कार्यालय ले जाकर उससे 260 रुपये जुर्माना वसूला. इसके बाद उस युवक ने तृणमूल विधायक की बेटी को फोन इसकी शिकायत की. युवती टीटी के कार्यालय में आयी और बदसलूकी करने लगी. इसी बीच, युवती ने अपने पिता को भी फोन किया. कुछ ही देर में उसके पिता व तृणमूल कांग्रेस के विधायक तपन चटर्जी वहां पहुंचे. उन्होंने विधायक होने का धौंस दिखाते हुए टीटी के साथ बहस और फिर मारपीट करने लगे. पीड़ित शैलेंद्र कुमार का कहना है कि ड्यूटी करने के दौरान किसी भी विधायक या पार्षद को नहीं पहचानने की बात सुनते ही श्री चटर्जी भड़क उठे और शोर-शराबा करने लगे. इसी बीच शोर सुनकर वहां अन्य लोग व संवाददाताओं के पहुंच जाने से बेटी के साथ वह चुपके से निकल गये.
आरोप को खारिज किया बाद में विधायक तपन चटर्जी ने अपने ऊपर लगे आरोप को खारिज किया. उन्होंने टीटी पर उनकी बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बेटी को परेशान करने की शिकायत पर भी वह यहां आये थे. इसके बाद बेटी के साथ लौट आये. उन्होंने मारपीट के आरोप को खारिज कर दिया.
विधायक के खिलाफ दर्ज करायेंगे शिकायत
वहीं, इस मामले में पीड़ित टीटी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि काम के दौरान एक सरकारी कर्मचारी को बाधा देने के आरोप में वह अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से आरोपी विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायेंगे. उधर, बताया जाता है कि हावड़ा स्टेशन पर तृणमूल विधायक की दादागिरी की घटना के सामने आने से अन्य टीटी व वरिष्ठ अधिकारियों में रोष है.