कोलकाता. मेयर शोभन चटर्जी ने आरोप लगाया है कि केंद्र की भाजपा सरकार गंगा सौंदर्यीकरण परियोजना में अड़ंगा लगा रही है. श्री चटर्जी ने बताया कि गंगा तट को सजाने-संवारने के लिए हम लोगों ने कई परियोजनाएं शुरू की हैं, जिनमें से एक हुगली सेतु से हावड़ा सेतु तक गंगा तट पर कंक्रीट का एक स्लैब तैयार करना था.
पिछली यूपीए सरकार ने 150 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को मंजूरी भी दे दी थी, जिसके आधार पर हम लोगों ने नीमतला श्मशान घाट स्थित रवींद्र निकेतन के पास 25 मीटर लंबा स्लैब तैयार भी कर लिया था, लेकिन केंद्र की नयी भाजपा सरकार अब इस परियोजा को मंजूरी नहीं दे रही है. केंद्र के रुख पर सेना ने भी आनाकानी शुरू कर दी है. गंगा सौंदर्यीकरण अभियान इस शहर के लोगों के लिए है. जो भाजपा को रास नहीं आ रहा है. भाजपा हर मुद्दे को राजनीतिक फायदे व नुकसान की नजर से देखती है.
श्री चटर्जी ने बताया कि नीमतला श्मशान घाट में बिजली से चलने वाले आठ शवदाह गृह में प्रदूषण नियंत्रण यंत्र लगाया गया है. जिस पर आठ करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. इसके साथ ही रवींद्रनाथ टैगोर की समाधि को भी सजाया-संवारा गया है. रवींद्र निकेतन को एक नया रूप दिया गया है. जिसका 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उदघाटन करेंगी.