कोलकाता : न्यूटाउन क्षेत्र को महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने नयी बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है. मंगलवार को न्यूटाउन से ईएम बाइपास सहित अन्य क्षेत्रों के लिए 30 नयी बसें उतारी. राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने इन बसों का उदघाटन किया. गौरतलब है कि केंद्र सरकार की जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रिनिवल मिशन (जेएनएनयूआरएम) योजना के तहत इन नन-एसी बसों का लांच किया गया है. इन बसों के लिए खर्च किये गये कुल राशि का आधा हिस्सा नवदिगंत व हिडको ने मिल कर किया है. बताया जाता है कि प्रत्येक बस की कीमत करीब 10 लाख रुपये है और प्रत्येक में 50 लोगों के बैठने की सीट है. न्यू टाउन में यह सेवा शुरू होने से इस क्षेत्र की परिवहन सेवा पहले की अपेक्षा काफी बेहतर हो जायेगी, यहां के लोगों की यह वर्षों की मांग थी. शुरू किये गये नये बस रूटन्यू टाउन से रूबी हॉस्पिटलन्यू टाउन से सांतरागाछीशपूरजी से बारुईपुरहाथीशाला से ईएम बाइपास होते हुए उल्टाडांगाएक्शन एरिया 3 से बागबाजारजयनगर से नबान्न भवन
BREAKING NEWS
Advertisement
न्यूटाउन से विभिन्न क्षेत्रों के लिए शुरू हुई नयी बस सेवा
कोलकाता : न्यूटाउन क्षेत्र को महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने नयी बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है. मंगलवार को न्यूटाउन से ईएम बाइपास सहित अन्य क्षेत्रों के लिए 30 नयी बसें उतारी. राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने इन बसों का उदघाटन किया. गौरतलब है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement