19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कथित पत्नी को लाने जाने पर जलाया

कोलकाता: अपनी तथाकथित पत्नी को घर वापस लाने ससुराल जाने पर एक युवक को जिंदा जला देने का मामला सामने आया है. घटना नदियाल इलाके के सातघरा बाई लेन में शनिवार देर रात घटी. युवक का नाम रजिबुल इस्लाम (22) उर्फ गोरा है. वह पेशे से दरजी का कर्मचारी है और पोर्ट इलाके के नदियाल […]

कोलकाता: अपनी तथाकथित पत्नी को घर वापस लाने ससुराल जाने पर एक युवक को जिंदा जला देने का मामला सामने आया है. घटना नदियाल इलाके के सातघरा बाई लेन में शनिवार देर रात घटी. युवक का नाम रजिबुल इस्लाम (22) उर्फ गोरा है. वह पेशे से दरजी का कर्मचारी है और पोर्ट इलाके के नदियाल का रहने वाला है. घटना के बाद एसएसकेएम अस्ताल ले जाने पर प्राथमिक उपचार के बाद रविवार सुबह उसे घर भेज दिया गया.

रजिबुल ने पुलिस को बताया कि परिवार की मरजी के खिलाफ पड़ोस में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी को घर से भगा कर फरवरी महीने में उसके साथ विवाह किया था. घटना की जानकारी मिलते ही किशोरी के घरवालों ने नदियाल थाने में उसके खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. मामले पर कार्रवायी करते हुए पुलिस ने रजिबुल को छह फरवरी को गिरफ्तार कर किशोरी को रिहा करा कर किशोरी के परिवार वालों के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद से किशोरी अपने घर में ही रह रही थी. इसके बाद वह जमानत पर रिहा होकर दर्जी का काम कर रहे थे.

पुलिस के मुताबिक अस्पताल में रजिबुल ने उन्हें बताया कि शनिवार रात अपने ससुराल जाकर अपनी पत्नी को उसके हवाले करने की मांग वह कर रहा था. तभी उसके ससुर नशिरूल इस्लाम मल्लिक ने उसपर केरोशिन तेल छिड़क कर उसके शरीर में आग लगा दी. जिसके बाद जान बचाने के लिये वह पास के तालाब में कूद पड़ा. उसने ससुर के खिलाफ उसे जलाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ आइपीसी की धारा 307 (जान से मारने की कोशिश) का मामला दर्ज कर दिया. इस पर कार्रवायी करते हुए पुलिस ने नशिरूल इस्लाम मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया है.

जबकि स्थानीय लोगों के मुताबिक शनिवार की रात रजिबुल अपनी तथाकथित पत्नी के घर व अपने ससुराल पहुंचा. वहां वह अपनी उसे अपने घर ले जाने की मांग अपने ससुर नजरूल इस्लाम मल्लिक (40) से करने लगा. लोगों का कहना है कि ऐसा नहीं करने पर वह खुद को जला लेने की धमकी देने लगा. इसका सारा आरोप उनके सिर मढ़ने की धनकी वह दे रहा था. उसके ससुर द्वारा उसकी मांग नहीं मानने पर उसने खुद के शरीर में आग लगा ली. घटना के बाद अपने प्राण रक्षा के लिये पास के तालाब में कूद गया. घटना के बाद गंभीर हालत में उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें