कोलकाता. किसानों से चावल खरीदने के लिए राज्य सरकार अधिक शिविर लगायेगी. राज्य सरकार ने सभी जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश भेज कर अधिक से अधिक चावल खरीद शिविर लगाने को कहा है. खाद्य व आपूर्ति विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि हमें यह शिकायत मिली है कि किसान निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 1360 रुपये से कम कीमत पर चावल बेच रहे हैं. यह कीमत राज्य सरकार ने इस वर्ष निर्धारित की है. जिलों में चावल खरीदने के लिए कैंप नहीं खोले जाने के कारण किसान कम कीमत पर अपना उत्पादन बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसानों की बड़ी संख्या ने अपने खेतों से धान नहीं काटा है. इसलिए चावल खरीद शिविर नहीं खोले गये हैं. खाद्य व आपूर्ति विभाग ने जल्द से जल्द शिविर खोलने का निर्देश दिया है. अभिजीत मंडल नामक एक किसान ने कहा कि किसानों को आलू के बीच बोने हैं. बीज खरीदने के लिए रुपये की जरूरत है. इसलिए किसान कम कीमत पर ही चावल बेच रहे हैं. अगर जल्द ही चावल खरीद केंद्र खोले जाते हैं तो इससे चावल के दाम बढ़ेंगे और किसानों को उनके उत्पादन की वाजिब कीमत मिलेगी. उन्होंने बताया कि चावल खरीद शिविर 165 ब्लॉक के सभी किसान मंडी में खोले जायेंगे. इस सिलसिले में सभी जिलों में कई बार बैठक हो चुकी है. सभी ब्लॉक के बीडीओ माइक्रोफोन कैंपेन के द्वारा स्थानीय किसानों को चावल खरीद शिविर के स्थान के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
चावल खरीद के अधिक शिविर लगायेगी सरकार
कोलकाता. किसानों से चावल खरीदने के लिए राज्य सरकार अधिक शिविर लगायेगी. राज्य सरकार ने सभी जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश भेज कर अधिक से अधिक चावल खरीद शिविर लगाने को कहा है. खाद्य व आपूर्ति विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि हमें यह शिकायत मिली है कि किसान निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 1360 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement