हुगली. ब्राह्मणपाड़ा के हमीरागाछी स्थित विश्वनाथ सेवा समिति प्रांगण में रविवार को विशाल हॉल व कमरों के निर्माण के लिए पंडित वरुण शर्मा के व्यासत्व में हरीकिशन निगानिया ने मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष उमा शंकर कयाल ने कहा कि भवनों के निर्माण से विशेषकर तारकेश्वर जाने वाले कांवरियों को काफी सुविधा होगी. उन्होंने इस महान कार्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. गोवर्धन निगानिया ने कहा कि दानदाताओं के सहयोग से 11 भवनों व हॉल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. उन्होंने कहा कि समिति प्रांगण में होमियोपैथिक चिकित्सा के अलावा श्रावण मेला सेवा कार्य तथा सरस्वती शिशु मंदिर का संचालन हो रहा है. भविष्य में स्कूल कक्षा में विस्तार करने की योजना है. बाबूलाल धनानिया ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि मनुराम सिंघल ने धन्यवाद दिया. पुरुषोत्तम निगानिया (सोती) और इलाके के प्रमुख लोग इस मौके पर उपस्थित थे.
Advertisement
विश्वनाथ सेवा समिति में हॉल व भवनों के निर्माण के लिए भूमि पूजन
हुगली. ब्राह्मणपाड़ा के हमीरागाछी स्थित विश्वनाथ सेवा समिति प्रांगण में रविवार को विशाल हॉल व कमरों के निर्माण के लिए पंडित वरुण शर्मा के व्यासत्व में हरीकिशन निगानिया ने मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष उमा शंकर कयाल ने कहा कि भवनों के निर्माण से विशेषकर तारकेश्वर जाने वाले कांवरियों को काफी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement