कोलकाता: डिस्ट्रिक 322बी 2 की ओर से रविवार को मधुमेह पीड़ितों के लिए कोलकाता, हावड़ा व उत्तर 24 परगना में एक साथ 30 स्थानों पर जांच शिविर लगाये जायेंगे. इस अभियान के अंतर्गत हजारों लोगों की मधुमेह जांच व इसके निवारण के उपाय व उपचार प्रदान किये जायेंगे. अभियान में प्रोग्राम मेंटर राज कुमार अग्रवाल, मधुमेह अभियान की डीसी मिली सेन, डीसी (स्वास्थ्य) आरसी साहा, कैबिनेट सचिव अमित बोथरा सहित अन्य लोग शामिल रहेंगे.
प्रभात खबर इस अभियान का मीडिया पार्टनर है. डिस्ट्रिक 322बी 2 के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र जैन ने बताया कि इसका उद्देश्य मधुमेह के प्रति आम लोगों में जागरूकता पैदा करना है. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोगों में जागरूकता नहीं रहने के कारण पहली बार मधुमेह का परीक्षण कराने आये लोगों सुगर स्तर 400 के करीब है. इसलिए मधुमेह के प्रति लोगों में जागरूकता बहुत ही जरूरी है.
उन्होंने कहा कि रविवार को तीन जिलों में यह शिविर लगाये जायेंगे. इनमें सालकिया स्थित हावड़ा ग्रेटर क्लब में सुबह नौ बजे से, विक्टोरिया बैंक गेट के पास रिजंेसी में सुबह छह बजे, पांडित्या रोड के ओएसिस में सुबह सात बजे , सॉल्टलेक के लेक में सुबह छह बजे, देशप्रिय पार्क के सकरुलर फेमिना में सुबह छह बजे, शिवपुर, लेक गार्डेस, विस्टा, गंगेज गार्डेस में सुबह सात बजे, टॉलीगंज के चिल्ड्रेन कॉर्नर में सुबह छह बजे, वोलेंटियर्स के क्लब टाउन इनक्लेव में सुबह 10 बजे, विधाननगर के सीके मार्केट, सॉल्टलेक में सुबह सात बजे, रवींद्र सरणी के मंगलम में सुबह नौ बजे, कांकुड़गाछी में सुबह नौ बजे, कांकीनाड़ा व नैहाटी में सुबह 9.30 बजे, जंगीपुर के रघुनाथगंज में सुबह नौ बजे, लिबर्टी सिनेमा हॉल के एमटीएस में सुबह नौ बजे, लिलुआ में सुबह साते बजे, लिलुआ के कॉस्मोपोलिटन में सुबह 10 बजे, भवानीपुर नार्थन पार्क के प्रियदर्शिनी में सुबह आठ बजे, सॉल्टलेक के कोलकाता सेंट्रल पार्क में सुबह छह बजे से कांचरापाड़ा के कुमारपाड़ा में सुबह 10 बजे, मानिकतला के कांचरापाड़ा में सुबह सात बजे, कांचरापाड़ा ग्रेटर में सुबह सात बजे, कांकुड़गाछी के बड़ा पार्क के प्रेरणा में सुबह 6.30 बजे, पार्क स्ट्रीट, वीआइपी मार्केट, फूलबागान में सुबह सात बजे, बैरकपुर, नेताजी क्लब, बागबाजार में सुबह सात बजे, गिरीश पार्क के सकरुलर में सुबह सात बजे, बाघाजतीन के कालकापुर के प्रेसिडेंसी में दोपहर 2.30 बजे, तेघरिया के नेचुरल हाइट के शिवालिक में सुबह आठ बजे से, बऊबाजार के हेरीटेज सिटी में सुबह आठ बजे तथा जोड़ासांको के लेकटाउन एसोसिएशन में सुबह छह बजे से मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया है.