कोलकाता: पुलिस जुल्म सहित टैक्सी चालकों के आंदोलन को लेकर वामपंथी संगठनों में दरार पड़ गयी है. दुर्गापूजा के पहले एटक व सीटू समर्थित टैक्सी संगठनों ने संयुक्त रूप से आंदोलन किया था तथा संयुक्त रूप से टैक्सी हड़ताल भी की थी, लेकिन पूजा के बाद दोनों टैक्सी संगठनों में आंदोलन को लेकर मतभेद उत्पन्न हो गया है.
हालांकि औपचारिक रूप से दोनों संगठनों के नेता मतभेद मनाने के लिए तैयार नहीं हैं. एटक समर्थित टैक्सी संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन ने गुरुवार व शुक्रवार को हावड़ा में टैक्सी बॉयकाट का आह्वान किया था तथा 22 दिसंबर को नवान्न अभियान का आह्वान किया है, जबकि सीटू समर्थित टैक्सी संगठन वेस्ट बंगाल टैक्सी हॉकर्स यूनियन (सीटू) ने आठ दिसंबर को राज्यव्यापी टैक्सी हड़ताल व नवान्न अभियान का आह्वान किया है. मतभेद के संबंध में पूछे जाने पर कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) के महासचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि कोई मतभेद नहीं है. सभी संगठनों को अपना आंदोलन करने का अधिकार है.
उन लोगों ने पहले भी आह्वान किया था कि अन्य संगठन उनके आंदोलन का समर्थन करें. सीटू के नेता अनादि साहू ने भी कुछ इसी तरह से आठ दिसंबर के हड़ताल के लिए अन्य संगठनों के समर्थन की अपील की है. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि तृणमूल के शासन आने के बाद ही एटक समर्थित टैक्सी संगठन ही लगातार आंदोलन किया जा रहा है. इसमें 18 अप्रैल को लालबाजार अभियान शामिल था. दूसरी ओर, अन्य संगठन बाद में टैक्सी अांदोलन में उतरे हैं. सीटू समर्थित टैक्सी संगठन ने एटक के आंदोलन को हाइजैक करने की कोशिश की है.
नदारद रहीं टैक्सियां, यात्री रहे परेशान
दिल्ली के रहने वाले राम बाबू शर्मा ने बताया कि वे तीन घंटे तक प्री-पेड टैक्सी स्टैंड पर खड़े रहे लेकिन टैक्सी नहीं मिली. हालांकि जिन्हें टैक्सी नहीं मिली वे बसों में ठूंस कर किसी तरह से निकल लिये. लेकिन कुछ परदेसी मेहमानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जहां यात्री परेशान रहे वहीं निजी वाहनों की चांदी रही. बिहार के पटना से हावड़ा स्टेशन पहुंचे एक यात्री गौतम शर्मा ने बताया कि टैक्सी नहीं होने के कारण बड़ी निजी गाड़ियों वाले मनमाना किराया वसूल रहे हैं.
उधर हावड़ा सिटी पुलिस द्वारा हावड़ा स्टेशन पर बड़ी संख्या में पुलिस तो तैनात किया गया था. गौरतलब है कि गुरुवार को दो दिवसीय टैक्सी हड़ताल के प्रथम दिन हावड़ा स्टेशन पर वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी (एटक समर्थित) के संयोजक तथा कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) के महासचिव नवल किशोर श्रीवास्तव को विरोध रैली करने से रोक दिया गया था.