कोलकाता : भाजपा ने अंदेशा जताया है कि सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस को शर्मसार होने से बचाने के लिए हजारों निवेशकों को ठगने वाले सारधा ग्रुप अध्यक्ष सुदीप्त सेन की पुलिस हिरासत में हत्या की जा सकती है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने यहां पत्रकारों से कहा : हमें सुदीप्त सेन की सुरक्षा को लेकर अंदेशा है.
हम महसूस करते हैं कि तृणमूल कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से शर्मसार होने से बचाने के लिए पुलिस हिरासत में उनकी हत्या की जा सकती है, क्योंकि तृणमूल नेताओं का एक हिस्सा सुदीप्त से गहराई से जुड़ा है. श्री सिन्हा ने कहा : हमें डर है कि कहीं वही चीज न हो जाये जो 1980 के दशक की शुरुआत में हुई थी, जब संचयिता बोस की रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी थी.
भाजपा नेता ने सीबीआइ जांच की अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि सुदीप्त सेन ने अपने पत्र में जिन लोगों का नाम लिया था, उनसे गहराई से पूछताछ की जानी चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि ममता सरकार, ग्रुप के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई कर रही है.