कोलकाता : बारासात के कामदुनी में कॉलेज की एक छात्र के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के मामले में 22 दिनों बाद शनिवार को सीआइडी की ओर से बारासात कोर्ट में 140 पेज में चाजर्शीट जमा की गयी.
सीआइडी ने मामले के मुख्य आरोपी अनसार अली मोल्ला सहित छह आरोपियों के खिलाफ चाजर्शीट दाखिल किये. आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 376, 210 व 120बी के तहत मामले दर्ज किये गये हैं.
इस संबंध में एडीजी (सीआइडी) शिवाजी घोष ने कहा कि सीआइडी ने मामले की जांच शुरू करते ही आठ अपराधियों को अब तक गिरफ्तार किया था. इनमें से छह लोगों के खिलाफ चाजर्शीट दाखिल नहीं किये गये हैं. बताया गया है कि इस चाजर्शीट में तीन लोगों के नाम नहीं हैं, इस संबंध में सीआइडी द्वारा सप्लीमेंट चाजर्शीट पेश किया जायेगा और इनके नाम भी मामले में शामिल किये जायेंगे.
शनिवार को बारासात में चाजर्शीट दाखिल करने को लेकर पूरे कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया था. शनिवार सुबह से ही कामदुनी के लोग यहां पहुंच गये थे, लेकिन स्थिति को काबू में रखने के लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम कर रखे थे.