-राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र-जरूरत पड़ी, तो केंद्रीय मंत्री से मिलने जायेंगे दिल्लीकोलकाता. राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने केंद्र सरकार पर बंगाल की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मंत्री ने केंद्रीय खाद्य व आपूर्ति मंत्री को पत्र भी लिखा है. इस बारे में ज्योतिप्रिय मल्लिक ने बताया कि केंद्र सरकार बंगाल की तुलना में इसके पड़ोसी ओडि़शा के लिए चावल के हैंडलिंग व परिवहन के लिए तय किये अधिक अधिग्रहण खर्च आवंटित किया है. ओडि़शा के लिए प्रत्येक क्विंटल 2462.73 रुपये प्रदान किये जा रहे हैं, जबकि बंगाल को प्रत्येक क्विंटल पर मात्र 2337.64 रुपये दिया जा रहा है. इससे यहां के चावल मिल मालिकों को काफी नुकसान होगा. आस-पास के दो राज्यों के बीच इस तरह का भेदभाव पहले कभी नहीं देखा गया था. लेकिन केंद्र सरकार के इस फैसले ने साबित कर दिया कि वह बंगाल के बारे में ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं देती है और राज्य के लिए आवंटित खर्च की मात्रा नहीं बढ़ाती है, तो वह स्वयं दिल्ली जायेंगे और इस संबंध में केंद्रीय खाद्य व आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान से मिलने दिल्ली जायेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बंगाल की उपेक्षा कर रही है केंद्र सरकार
-राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र-जरूरत पड़ी, तो केंद्रीय मंत्री से मिलने जायेंगे दिल्लीकोलकाता. राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने केंद्र सरकार पर बंगाल की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मंत्री ने केंद्रीय खाद्य व आपूर्ति मंत्री को पत्र भी लिखा है. इस बारे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement