28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइएमए के विद्यार्थी व सदस्यों के वेतन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

सर्वे रिपोर्ट से हुआ खुलासाकोलकाता : द चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एकाउंटंेट्स (सीआइएमए) के सालाना सैलरी सर्वे 2014 से इसके विद्यार्थियों और सदस्यों की आमदनी में शानदार वृद्धि के आंकड़े सामने आये हैं. भारत के सीआइएमए के सुयोग्य सदस्य औसत 22.30 लाख सालाना सैलरी और 2.40 लाख का बोनस पा रहे हैं, जबकि सुयोग्य विद्यार्थी […]

सर्वे रिपोर्ट से हुआ खुलासाकोलकाता : द चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एकाउंटंेट्स (सीआइएमए) के सालाना सैलरी सर्वे 2014 से इसके विद्यार्थियों और सदस्यों की आमदनी में शानदार वृद्धि के आंकड़े सामने आये हैं. भारत के सीआइएमए के सुयोग्य सदस्य औसत 22.30 लाख सालाना सैलरी और 2.40 लाख का बोनस पा रहे हैं, जबकि सुयोग्य विद्यार्थी औसत 9.10 लाख सालाना सैलरी और 0.80 लाख का बोनस पा रहे हैं. सीआइएमए की पूर्ण योग्यता पाने के बाद सदस्यों की औसत सैलरी में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. इस संबंध में सीआइएमए के प्रबंधक निदेशक एंड्रू हार्डिंग का कहना है कि 2014 का सर्वे बताता है कि बीते साल की तुलना में अधिक सदस्य और विद्यार्थी इस वृद्धि की पूरी उम्मीद रखते हैं. संस्थान के नए सैलरी कैलकुलेटर से सीआइएमए के सदस्य और विद्यार्थी गहराई से सैलरी संबंधी आंकड़े प्राप्त कर सकते हैं और उद्योग जगत के मानक के मद्देनजर अपनी आमदनी का आसानी से मूल्यांकन कर सकते हैं. इस बीच सैलरी के इस सर्वे से बजट और रोजगार के अवसरों में कटौती जैसा नकारात्मक नजरिया भी कम हुआ है. सीआइएमए इंडिया के कंट्री हेड देवाशीष विश्वास ने बताया कि एमएनसी और ब्ल्यू चिप कंपनियां सीआइएमए के सफल सुयोग्य अपने कार्मिकों के कामकाज में व्यवसाय कौशल, विश्लेषण कौशल और संपूर्ण क्षमता की अहमियत समझने लगी हैं. सीआइएमए प्रोग्राम में 5,000 से अधिक विद्यार्थी नामांकित हैं और इसके 460 योग्यता प्राप्त सदस्य हैं, जिनमें कई भारत के विभिन्न उद्योगों की बड़ी-बड़ी कंपनियों के सीइओ, सीएफओ, निदेशक, अध्यक्ष आदि उच्च पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें