कोलकाता: महावीर सेवा सदन ने रोटरी क्लब आफ कलकत्ता मेट्रोपोलिटन ट्रस्ट व अर्हम एंटरप्राइज के सौजन्य से विकालांग सेवा शिविर का आयोजन किया.
संस्थापक अध्यक्ष जेएस मेहता ने कहा कि सदन की स्थापना काल से ही दोनों संस्थाओं ने मिल कर निरंतर सेवा कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे. संरक्षक रोटेरियन सोहनराज सिंघवी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकलांग सेवा के लिए दोनों संस्थाएं सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं.
रोटेरियन प्रेसिडेंट शशि धाचोलिया ने भी विचार रखे. डॉ वीके नेवटिया ने लाभार्थियों का परिचय कराया. रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता मेट्रोपोलिटन ट्रस्ट के सहयोग और समाजसेवी जेबी मेहता की पावन स्मृति में मेहता परिवार की ओर से श्रीमती मेहता, पुत्र तरुण मेहता और पुत्री संजना मेहता ने नि:शक्तजनों को कृत्रिम अंग वितरित किये. अर्हम एंटरप्राइज के सुब्रत मनोत और अनिता मनोत ने अपनी शादी की पच्चीसवीं वर्षगांठ पर 25 विकलांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किये. अमन और पल्लवीन मनोत व अन्यों ने उपस्थिति दर्ज करायी. इस उपक्रम में महावीर सेवा सदन के आई केयर यूनिट के संचालक और शिविर संयोजक अमित जैन की मुख्य भूमिका रही. सलाहकार समिति के सदस्य रतनलाल पारख ने आभार व्यक्त किया. संचालन दिनेश वडेरा ने किया.