21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोगरा में गैंग रेप, चार गिरफ्तार

हुगली. मोगरा थाना अंतर्गत नमाज गढ़ इलाके में गैंग रेप करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना रविवार शाम उस समय घटी, जब पीडि़ता आम बागान से होकर खेत जा रही थी. तीन आरोपियों को बीती रात व चौथे को सोमवार शाम गिरफ्तार किया गया. सोमवार को तीनों आरोपियों […]

हुगली. मोगरा थाना अंतर्गत नमाज गढ़ इलाके में गैंग रेप करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना रविवार शाम उस समय घटी, जब पीडि़ता आम बागान से होकर खेत जा रही थी. तीन आरोपियों को बीती रात व चौथे को सोमवार शाम गिरफ्तार किया गया. सोमवार को तीनों आरोपियों को चूंचुड़ा अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है. आरोपियों के नाम संतोष डाकुआ (49), राखाल दास (45), अमियो मंडल (38) व खोखन देवनाथ (55) हैं. ये चारों स्थानीय हैं. जानकारी के अनुसार, रविवार शाम महिला खेत से होकर घर जा रही थी. इसी दौरान इन चारों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की शिकार पीडि़ता चूंचुड़ा स्थित महिला थाना पहुंची व अपना बयान दर्ज कराया. महिला को चूंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें