28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब बच्चों की प्रतिभा विकसित करने की नयी पहल

फोटो चार पर-(हिंदी शिक्षक क्लब)-कोलकाता-हिंदी शिक्षकों के नवगठित मंच पहचान के तत्वावधान में दलित वर्ग के गरीब व साधनहीन बच्चों को खुशी देने के लिए एक नयी पहल की गयी. गैर सरकारी संगठन-एक प्रयास- के साथ मिलकर हिंदी शिक्षकों ने बच्चों के लिए कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की. गरीब रिक्शाचालक, घरेलू नौकरानी व अन्य अति निम्न […]

फोटो चार पर-(हिंदी शिक्षक क्लब)-कोलकाता-हिंदी शिक्षकों के नवगठित मंच पहचान के तत्वावधान में दलित वर्ग के गरीब व साधनहीन बच्चों को खुशी देने के लिए एक नयी पहल की गयी. गैर सरकारी संगठन-एक प्रयास- के साथ मिलकर हिंदी शिक्षकों ने बच्चों के लिए कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की. गरीब रिक्शाचालक, घरेलू नौकरानी व अन्य अति निम्न वर्गीय बच्चों के लिए वर्ष 2004 में एजुकेशनल सोसायटी की स्थापना की गयी. संस्था -एक प्रयास स्कूल चलाकर इन बच्चों को शिक्षित बनाने का काम कर रही है. कार्यक्रम में बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पहचान की ओर से बच्चों में आर्ट पेपर, पेंसिल, रबड़, कलर्स वितरित किये. बच्चों के द्वारा बनाये गये चित्रों में समाज के लिए एक संदेश था. चित्रांकन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों पुरस्कार व ट्राफी दी गयी. तीन बच्चों को यहां सांत्वना पुरस्कार भी दिये गये. क्विज प्रतियोगिता में भी बच्चों ने अपनी कुशाग्र बुद्धि व आइ क्यू का परिचय दिया. प्रतियोगिता से पहले सभी छात्र-छात्राओं को उनके नाम के पहले शुरु होने वाले विशेषण लिखे बैज दिये गये. जैसे हसन को हंसमुख हसन और मुस्कान के लिए मधुर मुस्कान. बच्चे इस तरह नये नाम पाकर काफी खुश नजर आये. कार्यक्रम को सफल बनाने में पहचान के अध्यक्ष राजीव मिश्रा, सचिव सुधा जायसवाल सहित अन्य सभी सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा. एक प्रयास की डाइरेक्टर विनीता गुप्ता, रश्मि भंजदेव, दीपा बागला, सीमा जालान व विद्यालय की शिक्षिकाओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ेगा. उनकी प्रतिभा विकसित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें