कोलकाता. बढ़ते संपत्ति कर से परेशान महानगर के मकान मालिकों को कोलकाता नगर निगम जल्द ही बड़ी राहत देनेवाला है. इस सिलसिले में निगम के मेयर परिषद की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसे मंजूरी के लिए निगम प्रशासन ने राज्य सरकार को भेज दिया है. मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि संपत्ति कर के नियमों में कुछ जटिलता है. उदाहरण के तौर पर अगर एक संपत्ति मालिक अपने परिवार के साथ अपने घर में रहता है तो उसे टैक्स के रुप में काफी कम रकम देनी पड़ती है, पर जैसे ही वह अपने घर में कुछ किरायेदार रख लेता है, तो संपत्ति कर कई सौ गुणा बढ़ जाता है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. किरायेदार रखने वाले संपत्ति मालिकों एवं किरायेदार नहीं रखने वाले संपत्ति मालिकों के ऊपर लगने वाले संपत्ति कर में एक सामंजस्य लाना जरूरी है. इसके लिए हम पहले ही राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजना चाहते थे, लेकिन कुछ तकनीकी गड़बड़ी से ऐसा नहीं हो पाया. पर अब नये सिरे से हम लोगों ने सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है, उम्मीद है जल्द ही संपत्ति कर के नियम को सरल बना दिया जायेगा. संपत्ति कर की और अधिक जटिलता की जानकारी इकट्ठा करने के लिए निगम के अधिकारी शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर लोगों से बातचीत करेंगे.
Advertisement
मकान मालिकों को मिलेगी राहत
कोलकाता. बढ़ते संपत्ति कर से परेशान महानगर के मकान मालिकों को कोलकाता नगर निगम जल्द ही बड़ी राहत देनेवाला है. इस सिलसिले में निगम के मेयर परिषद की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसे मंजूरी के लिए निगम प्रशासन ने राज्य सरकार को भेज दिया है. मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement