कोलकाता. एक जमीन विवाद को लेकर अलीपुर थाने में हमला कर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन सबूत के अभाव में पांचों आरोपियों को अलीपुर अदालत ने पांच सौ रुपये के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया. अदालत में सभी आरोपियों को पेश कर पुलिस की तरफ से सभी के लिए जेल हिरासत की मांग की गयी थी, लेकिन आरोपी पक्ष के वकील ने सभी को किस गुनाह पर गिरफ्तार किया गया. वे घटना के समय थाने में मौजूद थे इससे संबंधित पुलिस के पास क्या सबूत है. इस मांग पर अदालत में सरकारी पक्ष के तरफ से कुछ भी ठोस जवाब नहीं दिया गया. जिसके बाद अदालत में न्यायाधीश ने मामले की केश डायरी देखनी चाही, लेकिन उसमें भी पुलिस कोई ठोस सबूत नहीं दिखा सकी. जिसके बाद अदालत ने सुनवाई कर सभी को जमानत पर रिहा कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस के तरफ से बरती गयी लापरवाही की घटना के बाद गिरफ्तार करने वाले के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं पेश करने पर जांच अधिकारी व थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने की भी मांग उठने लगी है. हालांकि पुलिस के तरफ से कहा गया है कि ठोस सबूत के आधार पर ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन फिर भी वे जमानत लेने में कामयाब हो गये. पुलिस उनके खिलाफ और भी सबूत जुटाने में जुट गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
-अलीपुर थाने में तोड़फोड़ करने का मामला सबूत के अभाव में पांचों आरोपी को मिली जमानत
कोलकाता. एक जमीन विवाद को लेकर अलीपुर थाने में हमला कर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन सबूत के अभाव में पांचों आरोपियों को अलीपुर अदालत ने पांच सौ रुपये के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया. अदालत में सभी आरोपियों को पेश कर पुलिस की तरफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement