कोलकाता: सीमा शुल्क विभाग के विशेष अभियान में 86 लाख रुपये का सोना जब्त किया गया. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
भारत- बांग्लादेश की सीमा पेट्रोपोल से सीमा शुल्क विभाग ने एक सोना तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसका नाम अहमद बाशा बताया गया है और वह तमिलनाडु के चेन्नई का रहनेवाला है. उसके पास से सीमा शुल्क विभाग ने 1.2 किलो सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत 32 लाख रुपये बतायी गयी है.
यह जानकारी सीमा शुल्क विभाग के सहायक आयुक्त श्रीराम विश्नोई ने दी. उन्होंने बताया कि अहमद बाशा से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके दो साथी पहले ही निकल चुके हैं. वह हावड़ा से ट्रेन के माध्यम से चेन्नई जानेवाले हैं. अहमद बाशा के पास से जब्त फोन से पता चला कि उसके साथी हावड़ा – कोरोमंडल एक्सप्रेस से चेन्नई जा रहे हैं. इसके बाद पेट्रोपोल के अधिकारियों ने इसकी सूचना कोलकाता स्थित सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को दी. इसके बाद अधिकारियों ने हावड़ा स्टेशन पर अभियान चला कर यहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके नाम मोहम्मद अबू बाकर व शाहिद मोहम्मद हाजा बताये गये हैं और इनके पास से क्रमश : 900 व 1200 ग्राम सोना जब्त किया गया है. इन तीनों के पास से लगभग कुल 3.3 किलो सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 86 लाख रुपये आंकी गयी है. उन्होंने बताया कि यह सोना तस्कर चेन्नई से सिंगापुर जाते हैं और वहां से सोना लेकर ढाका के रास्ते भारत में प्रवेश करते हैं.