कोलकाता: केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में विकास कार्यो पर चर्चा के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों से मुलाकात में दिक्कतें आ रही हैं.
आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो दुर्गापुर व आसनसोल में जेएनएनयूआरएम परियोजना पर चर्चा के लिए राज्य के संबंधित सरकारी अधिकारियों से मिलना चाहते थे. उन्होंने कहा कि हमें मौखिक रूप से बताया गया कि अधिकारी, राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहद हकीम से मुलाकात में व्यस्त रहेंगे.
श्री सुप्रियो ने कहा कि उन्हें लगता है कि केंद्र व राज्य को साथ मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने श्री हकीम को पांच से छह बार फोन किया, लेकिन एक बार भी जवाब नहीं मिला. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ होनेवाली चर्चा व जेएनएनयूआरएम परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए आसनसोल और दुर्गापुर का दौरा, अधिकारियों की कमी को देखते हुए टाल दिया गया है. पहली बार सांसद बने बाबुल सुप्रियो ने दावा किया कि इसके उलट, महाराष्ट्र सरकार विकास कार्यो पर चर्चा के लिए उनसे संपर्क में है.