23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड से बंगाल के पर्यटकों की रवानगी शुरू

कोलकाता: उत्तराखंड के केदारनाथ में फंसे पश्चिम बंगाल के कुछ पर्यटकों की वापसी शुरू हो गयी है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उत्तराखंड में बंगाल के कितने लोगों की मौत हुई है. केदारनाथ के गौरीकुंड में फंसे 700 लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकाला गया है. इनमें कुछ […]

कोलकाता: उत्तराखंड के केदारनाथ में फंसे पश्चिम बंगाल के कुछ पर्यटकों की वापसी शुरू हो गयी है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उत्तराखंड में बंगाल के कितने लोगों की मौत हुई है. केदारनाथ के गौरीकुंड में फंसे 700 लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकाला गया है. इनमें कुछ बंगाल के भी पर्यटक हैं.

वहीं, शनिवार को बंगाल के और 46 पर्यटकों को निकाला जायेगा.
राज्य के पर्यटकों को सुविधा मुहैया कराने के लिए परिवहन मंत्री मदन मित्र व योजना क्रियान्वयन मामलों के मंत्री रछपाल सिंह उत्तराखंड में ही डेरा डाले हुए हैं.

श्री सिंह ने उत्तराखंड से फोन से प्रभात खबर को बताया कि गुरुवार की रात हरिद्वार से बंगाल के 11 पर्यटक ट्रेन से कोलकाता रवाना हुए हैं. 100 से अधिक पर्यटक शनिवार को रवाना होंगे. इनके लिए हावड़ा व सियालदह जानेवाली ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां जोड़ी गयी हैं.

बंगाल के चार शिविर उन्होंने कहा : शुक्रवार को यहां का मौसम अच्छा था. इस कारण फंसे पर्यटकों को निकालने में सुविधा हुई. केदारनाथ के हेमकुंड में लगभग 10 हजार पर्यटक अब भी फंसे हुए हैं. इनमें बंगाल व पंजाब के भी पर्यटक हैं.

बंगाल सरकार की ओर से चार शिविर लगाये गये हैं. ये राहत शिविर देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार व दिल्ली में हैं. बांग्ला भाषा में माइक से प्रचार किया जा रहा है. फंसे हुए पर्यटकों को खाना, पानी, दवा व हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. उन्होंने आशा जतायी कि तीन-चार दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें