27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई से नोआपाड़ा मेट्रो सेवा संभव

कोलकाता: उत्तर कोलकाता के क्षेत्रों को जोड़नेवाला नोआपाड़ा मेट्रो स्टेशन से जुलाई के पहले सप्ताह में ट्रेन सेवा शुरू होने की संभावना है. मेट्रो रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार नये मेट्रो स्टेशन का काम लगभग पूरा हो गया है और रेलवे सुरक्षा आयुक्त से आवश्यक मंजूरी भी मिल चुकी है. इस मेट्रो सेवा […]

कोलकाता: उत्तर कोलकाता के क्षेत्रों को जोड़नेवाला नोआपाड़ा मेट्रो स्टेशन से जुलाई के पहले सप्ताह में ट्रेन सेवा शुरू होने की संभावना है. मेट्रो रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार नये मेट्रो स्टेशन का काम लगभग पूरा हो गया है और रेलवे सुरक्षा आयुक्त से आवश्यक मंजूरी भी मिल चुकी है. इस मेट्रो सेवा शुरू होने से उत्तर कोलकाता खास कर सिंथी मोड़ व बीटी रोड में रहनेवाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.

ड्राइवरों की ट्रेनिंग अंतिम चरण में
इस रूट में ट्रेन सेवा शुरू करने के पहले मोटरमैन (ट्रेन ड्राइवर) का प्रशिक्षण अंतिम चरण में है. ड्राइवरों को दमदम से नोआपाड़ा 2.59 किलोमीटर की दूरी तक ट्रेन चलाने का प्रशिक्षण देने का काम चल रहा है. ड्राइवरों का प्रशिक्षण अंतिम चरण में है और वे लोग शीघ्र ही नोआपाड़ा मेट्रो स्टेशन आम यात्रियों के लिए खोलने की तैयारी कर रहे हैं. ट्रेन ड्राइवरों की रोड लर्निग ट्रेनिंग इस माह के अंत तक समाप्त हो जायेगी.

उसके बाद वे लोग किसी भी समय स्टेशन आम लोगों के लिए खोलने में सक्षम होंगे, लेकिन यह सुरक्षित होगा यदि स्टेशन जुलाई के प्रथम सप्ताह में खोला जाये. हालांकि इसे लेकर असमंजस की स्थिति है क्योंकि राज्य में 15 जुलाई तक पंचायत चुनाव हैं. ऐसी स्थिति में यह चुनाव आचार संहिता के अधीन पड़ेगा या नहीं. लेकिन राज्य चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि चुनाव आचार संहिता मुख्यत: ग्रामीण इलाकों में लागू होगी, जहां पंचायत चुनाव हो रहे हैं. नोआपाड़ा दमदम व बरानगर नगरपालिका के अधीन आयेगा.

नये स्टेशन में हैं चार प्लेटफार्म
नोआपाड़ा में मेट्रो रेल का कार शेड लगभग 147 एकड़ इलाके में फैला है. नया स्टेशन कार शेड की बायीं ओर बनाया गया है. इसमें लगभग 182 करोड़ रुपये की लागत आयी है. स्टेशन पर चार प्लेटफार्म हैं. मेट्रो पहले चरण में दो प्लेटफार्म को खोलने की तैयारी कर रहा है. इससे ट्रेन कवि सुभाष, दमदम और नोवापाड़ा रूट के बीच चलेगी. बाकी दो प्लेटफार्म उस समय खोले जायेंगे, जब दक्षिणोश्वर में प्रस्तावित मेट्रो सेवा शुरू होगी.

नोआपाड़ा से दमदम पांच मिनट में
नोआपाड़ा मेट्रो स्टेशन के शुरू होने से सिंथी मेड़, एके मुखर्जी रोड और बीटी रोड के वाशिंदा लाभान्वित होंगे. दमदम से नोआपाड़ा जाने में पांच मिनट लगेंगे. इससे न्यू गरिया से नोआपाड़ा तक लगभग 54 मिनट लगेंगे. फिलहाल न्यू गरिया से दमदम तक 25.23 किलोमीटर की दूरी में 49 मिनट लगता है. ट्रेन ड्राइवरों की कमी के मद्देनजर मेट्रो रेल आरंभ में नोआपाड़ा से ट्रेन की 50 खेप चलाने की तैयारी कर रहा है. फिलहाल मेट्रो रेल सप्ताह के पांच दिनों में 270, शनिवार को 201 और रविवार को ट्रेनें क्रमश: पांच, सात, आठ, 10 व 15 मिनट के अंतराल पर चलाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें