Advertisement
हावड़ा में टैक्सी हड़ताल स्थगित
कोलकाता : परिवहन मंत्री मदन मित्र के अनुरोध पर वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी व कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) ने सोमवार को हावड़ा में प्रस्तावित टैक्सी हड़ताल स्थगित कर दी. टैक्सी चालक घूरन साव को पीटने वाले हावड़ा ट्रैफिक पुलिस के एएसआइ विभास विश्वास के खिलाफ कार्रवाई की मांग में सोमवार को हावड़ा […]
कोलकाता : परिवहन मंत्री मदन मित्र के अनुरोध पर वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी व कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) ने सोमवार को हावड़ा में प्रस्तावित टैक्सी हड़ताल स्थगित कर दी. टैक्सी चालक घूरन साव को पीटने वाले हावड़ा ट्रैफिक पुलिस के एएसआइ विभास विश्वास के खिलाफ कार्रवाई की मांग में सोमवार को हावड़ा में टैक्सी हड़ताल की घोषणा की गयी थी.
वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक व कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) के महासचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार की सुबह परिवहन मंत्री ने उन्हें फोन किया तथा उनसे हड़ताल स्थगित रखने का अनुरोध किया. परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया है कि वे हमारी मांगों को सुनेंगे.
परिवहन मंत्री ने सोमवार को दोपहर एक बजे न्यू सेकेट्रेरिएट बिल्डिंग में बैठक के लिए बुलाया है. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वे लोग किसी भी समस्या का हल बातचीत से करने के पक्षधर हैं.
परिवहन मंत्री ने बैठक के लिए बुलाया है. हम बैठक में जायेंगे तथा अपनी मांग रखेंगे. बैठक के बाद ही आंदोलन की अगली रणनीति तय की जायेगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल परिवहन मंत्री के अनुरोध पर हड़ताल स्थगित की है. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के पहले हमने राज्यपाल के अनुरोध के बाद हड़ताल वापस ली थी, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर सरकार ने कोई भी फैसला नहीं किया है. टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म बरकरार है. टैक्सी रिफ्यूजल के नाम पर टैक्सी चालकों को परेशान किया जा रहा है.
झूठे केस लादे जा रहे हैं. वेटिंग शुल्क व किराया नहीं बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि हम महानगर में टैक्सी स्टैंड बनाने की मांग कर रहे हैं. परिवहन मंत्री के साथ बैठक में इन सभी मुद्दों को उठायेंगे. श्री श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि मामला वापस लेने के लिए टैक्सी चालक घूरन साव पर पुलिस व तृणमूल नेताओं की ओर से दबाव डाला जा रहा है. हावड़ा में लगभग 600 से 700 तक गैर कानूनी टैक्सियां चल रही हैं. इनमें पुलिस व तृणमूल नेताओं की मिलीभगत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement