कोलकाता: कोलकाता स्थित राजस्थान सूचना केंद्र मरणासन्न स्थिति में है. यह जानकर दुख होता है. राजस्थान की मुख्यमंत्री से इस संबंध में बातचीत कर इसे वह पुनरुद्धार करने की कोशिश करेंगे. वह चाहते हैं कि यहां एक राजस्थान हाउस भी बने, इससे निवेश और पर्यटन भी बढ़ेगा.
ये बातें पत्रकार विश्वंभर नेवर के संयोजन में आयोजित एक अनौपचारिक बैठक में राजस्थान के पाली लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद पीपी चौधरी ने कहीं. उन्होंने कहा कि राजस्थान, विशेष कर पाली निवेश के लिए बहुत अच्छी जगह है. यहां पर आधारभूत सुविधाएं भी हैं. आनेवाले समय में राजस्थान बिजली उत्पादन के मामले उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज करायेगा, क्योंकि यहां तेल और गैस मिलने की संभावना है. यहां हवा से बिजली बन रही है और तेजी से सोलर पार्क भी बन रहा है. स्वास्थ्य और शिक्षा में विनिवेश की काफी संभावनाएं हैं. ऐसे मौके का फायदा प्रवासी राजस्थानियों को उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बंगाल के विकास में प्रवासी राजस्थानियों की बड़ी भूमिका रही है, क्योंकि वे ईमानदारी और परिश्रम खूब करते हैं. वरिष्ठ पत्रकार विश्वंभर नेवर ने कहा कि बंगाल के विकास में प्रवासी राजस्थानियों की बड़ी भूमिका है.
रवि पोद्दार ने कहा कि जब भी वह राजस्थान जाते हैं, वहां की मिट्टी की महक से लगता है कि सचमुच अपने गांव आ गये हैं. इस अवसर पर प्रभात खबर (कोलकाता) के संपादक तारकेश्वर मिश्र, भानीराम सुरेका, बाबूलाल दूगड़, विपिन नेवर, विक्रम नेवर, शंकर लाल सोमानी, अरुण मल्लावत, ताराचंद पाटोदिया, प्रह्लाद राय गोयनका, अशोक कुमार बियानी, डॉ महेश कुमार माहेश्वरी, आरके छाजड़, दिनेश जैन, मंजू अग्रवाल, घनश्याम शर्मा, ऋषभ पोद्दार व अन्य उपस्थित थे.