कोलकाता: पंचायत चुनाव के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार से चुनाव प्रचार शुरू कर रही हैं. उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा से मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार आरंभ करेंगी. राइटर्स बिल्डिंग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान मुख्यमंत्री राज्य के प्राय: सभी जिलों में जायेंगी और वहां लगभग 18-20 जनसभाओं को संबोधित करेंगी. मुख्यमंत्री जंगल महल के तीन जिलों में भी चुनाव प्रचार करने जायेंगी.
इसके मद्देनजर राज्य पुलिस ने जिला पुलिस अधिकारियों को सतर्क कर दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी माओवादियों के निशाने पर हैं, इस संबंध में केंद्र सरकार ने पहले ही राज्य सरकार को सचेत कर दिया है.
सीएम को राज्यपाल ने किया फोन
सुरक्षा बलों की मांग पर राज्यपाल एमके नारायणन ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से फोन पर बातचीत की थी. केंद्रीय गृह मंत्री से बात करने के बाद राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन किया और गृह मंत्री के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी. राज्यपाल ने सरकार से अर्धसैनिक बल भेजने के लिए फिर से आवेदन करने को कहा था. साथ ही कहा कि अगर राज्य चुनाव आयोग द्वारा पंचायत चुनाव के चरणों की संख्या को बढ़ाने का आग्रह किया जाये, तो राज्य सरकार इसे स्वीकार करे.