Advertisement
वीरभूम में स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश ममता ने दिया मुकुल को दायित्व
कोलकाता : वीरभूम के पारुई के माकड़ा में हालिया राजनीतिक हिंसा के बाद विरोधियों ने इसे जिस तरह से मुद्दा बनाकर अभियान छेड़ा है, तृणमूल कांग्रेस चारों ओर से घिरी हुई प्रतीत हो रही है. राजनीतिक रूप से उस पर दबाव काफी बढ़ गया है. कार्यकर्ताओं व समर्थकों में इस घटना के बाद से उत्साह […]
कोलकाता : वीरभूम के पारुई के माकड़ा में हालिया राजनीतिक हिंसा के बाद विरोधियों ने इसे जिस तरह से मुद्दा बनाकर अभियान छेड़ा है, तृणमूल कांग्रेस चारों ओर से घिरी हुई प्रतीत हो रही है. राजनीतिक रूप से उस पर दबाव काफी बढ़ गया है. कार्यकर्ताओं व समर्थकों में इस घटना के बाद से उत्साह ठंडा पड़ता दिख रहा है.
पार्टी का सांगठनिक स्वरूप इस घटना के बाद से प्रतिकूल रूप से प्रभावित न हो इसके लिए मुकुल राय को पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दायित्व दिया है. मुकुल को वीरभूम जाकर हालात का जायजा लेकर जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है. पता चला है कि वह शनिवार को वीरभूम पहुंचेंगे. वह पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं के अलावा स्थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगे. इस बाबत वह एक रिपोर्ट ममता बनर्जी को जमा करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement