मालदा : मालदा जिले में नौका हादसे में राहत एवं बचाव अभियान रोक दिया गया है तथा एक और शव मिलने के साथ ही इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी.
जिलाधिकारी जी किरण कुमार ने बताया कि यह शव कल देर रात बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव अभियान रोका जा रहा है क्योंकि अब किसी के लापता होने की खबर नहीं है.
गंगा नदी में 14 जून को डूबी नाव में करीब 50 दिहाड़ी श्रमिक सवार थे. बचाव अभियान में कोलकाता की 35 सदस्यीय आपदा प्रबंधन टीम सहित पांच दल लगे हुए थे.