28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्महत्या : लावारिस शव से बढ़ी पुलिसकर्मियों की परेशानी परिजनों ने किया शव लेने से इनकार

कोलकाता: साउथ सिटी आवासन में एक मंगलवार दोपहर को एक व्यक्ति के छलांग लगाने की घटना के बाद से पुलिस अधिकारियों की परेशानी बढ़ गयी. घटना के बाद यादवपुर थाने की पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त होने के बाद भी यह शव को परिवारवालों द्वारा लेने से इनकार करने के कारण पुलिस […]

कोलकाता: साउथ सिटी आवासन में एक मंगलवार दोपहर को एक व्यक्ति के छलांग लगाने की घटना के बाद से पुलिस अधिकारियों की परेशानी बढ़ गयी. घटना के बाद यादवपुर थाने की पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त होने के बाद भी यह शव को परिवारवालों द्वारा लेने से इनकार करने के कारण पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है.

अधिकारियों का कहना है कि साउथ सिटी के 24वें तल्ले के तीन नंबर टावर से दोपहर तीन बजे के करीब एक व्यक्ति ने छलांग लगा कर जान दे दी. स्थानीय अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त सौमेन चौधरी (49) के रूप में हुई है. वह पहले विजयगढ़ के पास रहता था, लेकिन हाल ही में उसने पर्णश्री में रहना शुरू किया था.

वह साउथ सिटी में अपूर्व कुमार चटर्जी की कार चलाता था. दोपहर तीन बजे सभी चालक साथियों से फोन पर बात करने के बाद उसने छलांग लगा दी. सुसाइड का कारण मानसिक तनाव बताया जा रहा है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी पुलिस को नहीं मिला है. उसके शिनाख्त के बाद पास में रहने वाली उसकी बहन से संपर्क किया गया, लेकिन उसने रिश्ता तोड़ देने की बात करते हुए शव लेने से मना कर दिया. इसके बाद उसके भाई से संपर्क किया गया, लेकिन उसने भी शव को लेने से इनकार कर दिया. अंत में पुलिस की तरफ से समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके हवाले करने का निर्णय लिया गया है. पुलिस को संदेह है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद अगर फिर से उसके भाई ने शव लेने से इनकार कर दिया तो फिर से सिरदर्द बढ़ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें