Advertisement
सारधा घोटाला: हर्ष नेवटिया व शुभ प्रसन्ना से पूछताछ
पेंटिंग्स व चैनल की खरीद-बिक्री का मामला कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने उद्योगपति हर्षवर्धन नेवटिया व तृणमूल कांग्रेस के करीब माने जाने वाले चित्रकार शुभ प्रसन्ना से सोमवार को पूछताछ की. इडी अधिकारियों ने नेवटिया से दोपहर में लगभग दो घंटे तक पूछताछ की. वहीं चित्रकार शुभ प्रसन्ना से लगभग […]
पेंटिंग्स व चैनल की खरीद-बिक्री का मामला
कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने उद्योगपति हर्षवर्धन नेवटिया व तृणमूल कांग्रेस के करीब माने जाने वाले चित्रकार शुभ प्रसन्ना से सोमवार को पूछताछ की. इडी अधिकारियों ने नेवटिया से दोपहर में लगभग दो घंटे तक पूछताछ की. वहीं चित्रकार शुभ प्रसन्ना से लगभग तीन घंटे तक पूछताछ हुई.
शुभ प्रसन्ना से सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन को टीवी चैनल बेचने के संबंध में पूछताछ की गयी. इडी अधिकारियों ने देवकृपा व्यापार प्राइवेट लिमिटेड के तीन वर्ष के काम का लेखा-जोखा मांगा. इस कंपनी के शेयरधारक शुभ प्रसन्ना की पत्नी शिप्रा भट्टाचार्य से इडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है. इडी सूत्रों ने कहा कि दोनों को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया था. सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के करीबी माने जाने वाले शुभ प्रसन्ना ने कथित तौर पर अपने स्वामित्व वाले एक टेलीविजन चैनल को सारधा समूह के अध्यक्ष सुदीप्त सेन को बेच दिया जो अब जेल में बंद हैं.
वह राजरहाट में विशालकाय आर्ट्स कैंपस की स्थापना में भी शामिल रहे हैं. इडी के अधिकारियों ने नवेटिया की पेंटर से जान-पहचान और उनसे खरीदी गयी कई पेंटिंग्स का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ की. नेवटिया ने कहा: मैं शुभ प्रसन्ना को कई साल से जानता हूं और वह मेरे दोस्त की तरह हैं.
मैंने उनकी बनायी अनेक रचनाएं खरीदी हैं. सीबीआइ ने भी शुभ प्रसन्ना को सारधा मामले में समन भेजा था. दूसरी ओर, सारधा मामले में कांग्रेस नेता बादल भट्टाचार्य के पुत्र संजय भट्टाचार्य से सीबीआइ ने सोमवार को पूछताछ की. संजय सारधा कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी थे. उन्होंने सारधा कंस्ट्रक्शन से संबंधित कागजात जमा कराया.
जांच एजेंसियों की कार्रवाई
सीबीआइ ने जिन्हें गिरफ्तार किया है: देबब्रत सरकार, रजत मजूमदार, संधीर अग्रवाल, सदानंद गगोई
बंगाल पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है: सुदीप्त सेन, कुणाल घोष, देबयानी मुखर्जी, मनोज नागेल, सोमनाथ दत्त (जमानत पर रिहा)जिनसे हुई है पूछताछ: श्यामपद मुखर्जी, अपर्णा सेन, अहमद हसन इमरान, आसिफ खान, बापी करीम, प्रशांत प्रमाणिक, मनोरंजना सिंह, समीर चक्रवर्ती, रमेश गांधी, बादल भट्टाचार्य, संजय भट्टाचार्य, सृंजय बसु, शिप्रा भट्टाचार्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement