अलीपुरद्वार : कुमारग्राम ब्लॉक के न्यूलैंडस कुमारग्राम संकोश इलाके के जिला परिषद सदस्य समरेंद्र तिरकी आरएसपी छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस का नवगठित अलीपुरद्वार जिले के जिला परिषद पर कब्जा तय हो गया है. 16 अक्टूबर को जिला परिषद के नए बोर्ड का गठन होगा. इतने दिनों तक […]
अलीपुरद्वार : कुमारग्राम ब्लॉक के न्यूलैंडस कुमारग्राम संकोश इलाके के जिला परिषद सदस्य समरेंद्र तिरकी आरएसपी छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस का नवगठित अलीपुरद्वार जिले के जिला परिषद पर कब्जा तय हो गया है. 16 अक्टूबर को जिला परिषद के नए बोर्ड का गठन होगा. इतने दिनों तक तृणमूल के आठ सदस्य थे. जिला परिषद पर कब्जा करने के लिए और एक सदस्य की आवश्यकता थी.
उल्लेखनीय है कि विगत चुनाव में जिला परिषद के 18 सीटों में से एक सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. बाकी 17 सीटों में माकपा को 10, आरएसपी को तीन, कांग्रेस को तीन व गोरखा जनमुक्ति मोरचा को एक सीटें मिली थी. बाद में कांग्रेस के तीन सदस्य समेत वाम मोरचा शिविर से भी कई सदस्य तृणमूल कांग्रेस में शामिल गये.अब तृणमूल कांग्रेस को नौ सदस्य हो गये हैं.
समरेंद्र तिरकी ने बताया कि वाम मोरचा के खिलाफ उनकी कोई शिकायत नहीं है. इलाके के विकासके लिए वह तृणमूल में शामिल हो गये. आरएसपी के कुमारग्राम जोनल कमेटी के सचिव दीपक दास ने बताया है कि राज्य का विकास तृणमूल नेताओं के भाषण से हो रहा है, हकीकत में नहीं. परिवर्तन की सरकार विधायक से लेकर जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत सदस्यों को खरीद रही है. उन्होंने सवाल किया कि इतने रुपये राज्य सरकार को कहां से मिल रहे है. रुपये के लालच के अलावा लोगों को डरा-धमका कर पार्टी में शामिल किया जा रहा है. जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.