कोलकाता: 75 लाख रुपये धोखाधड़ी मामले में झारखंड के एक इस्पात कंपनी के निदेशक की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को धनबाद पुलिस महानगर पहुंची. आरोपी निदेशक का नाम रवींदर जायसवाल है.
वह मानिकतल्ला इलाके का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उत्तर कोलकाता के बड़तल्ला थाने की मदद लेकर इस टीम ने मानिकतल्ला मेन रोड इलाके में आरोपी निदेशक के घर में छापेमारी की. झारखंड पुलिस ने बताया कि छापेमारी की खबर पहले से ही मिल जाने के कारण रविंदर फरार होने में कामयाब हो गया. उसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस आसपास के रिश्तेदारों के घर में छापेमारी कर रही है.
शिकायतकर्ता प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि गत वर्ष मार्च महीने में झारखंड के एक इस्पात कंपनी में उन्होंने 75 लाख रुपये का कोयले की सप्लाई की थी. जिसके बदले उनकी कंपनी को 69 लाख रुपये का चेक मिला. इसके बाद इस चेक को कैश होने से पहले एक के बाद एक तीन बार पेमेंट को रोक दिया गया. परेशान होकर उन्होंने इस कंपनी के चार निदेशक मनोज जयसवाल, अभिषेक जयसवाल, प्रदीप जयसवाल व रवींदर जयसवाल के खिलाफ धनबाद में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद चारों के नाम पर अदालत ने वारंट जारी किया. जिसके बाद अन्य तीन निदेशक की गिरफ्तारी के लिए झारखंड पुलिस नागपुर रवाना हुई. वहीं रवींदर को दबोचने के लिए झारखंड पुलिस कोलकाता पहुंची थी.