Advertisement
सारधा चिटफंड घोटाला:सांसद शुभेंदु अधिकारी से हुई पूछताछ
सीबीआइ की जांच के दायरे में अब तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले की सीबीआइ जांच के दायरे में तृणमूल कांग्रेस के कुछ बड़े नेता भी आ गये हैं. सीबीआइ की विशेष अपराध शाखा ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता और लोकसभा सदस्य शुभेंदु अधिकारी से पूछताछ की. सीबीआइ सूत्रों […]
सीबीआइ की जांच के दायरे में अब तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता
कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले की सीबीआइ जांच के दायरे में तृणमूल कांग्रेस के कुछ बड़े नेता भी आ गये हैं. सीबीआइ की विशेष अपराध शाखा ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता और लोकसभा सदस्य शुभेंदु अधिकारी से पूछताछ की.
सीबीआइ सूत्रों ने कहा कि अधिकारी से एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गयी. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य सांसद सांसद सृंजय बोस से सीबीआइ ने सारधा मामले में पूछताछ की थी. तृणमूल से निलंबित सांसद कुणाल घोष पहले से ही जेल में हैं. सीबीआइ दफ्तर से बाहर निकलने के बाद अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 160 के तहत बुलाया गया था.
गौरतलब है कि सारधा के मालिक सुदीप्त सेन के ड्राइवर अरविंद सिंह चौहान ने जमानत मिलने के बाद मंगलवार को जेल से रिहा होने पर आरोप लगाया था कि 7 अप्रैल, 2013 को सॉल्टलेक के मिडलैंड पार्क स्थित सारधा के दफ्तर में शुभेंदु अधिकारी ने सुदीप्त सेन से मुलाकात की थी.
इसके बाद ही सेन फरार हो गया था. सेन को 21 अप्रैल, 2013 को कश्मीर से गिरफ्तार किया गया. शुभेंदु अधिकारी ने चौहान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है. चौहान ने यह भी आरोप लगाया था कि सुदीप्त के फरार होने से पहले कोलकाता के निजाम पैलेस में उसकी (सुदीप्त) और तृणमूल कांग्रेस महासचिव मुकुल राय के बीच बैठक हुई थी.
तृणमूल दफ्तर गये अधिकारी
दूसरी ओर, शुभेंदु अधिकारी सॉल्टलेक स्थित सीबीआइ दफ्तर से निकलने के बाद सीधे तृणमूल भवन गये. वहां, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय के साथ उनकी बैठक हुई. हालांकि बैठक के बाद कोई भी टिप्पणी करने से अधिकारी ने इनकार किया.
इडी ने सारधा के दफ्तर को कब्जे में लिया
कोलकाता. सारधा चिटफंड कंपनी की मिडलैंड पार्क स्थित कार्यालय को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने अपने कब्जे में ले लिया है. बुधवार को सवेरे इडी के अधिकारियों ने मिडलैंड पार्क के दूसरे व तीसरे तल्ले की तलाशी ली. उसके बाद कार्यालय को अपने कब्जे में ले लिया. अभी तक उत्तर बंगाल के 24 से 25 संपत्ति को इडी ने अपने कब्जे में लिया है.
सारधा के सभी आरोपी हों गिरफ्तार: सूर्यकांत मिश्र
कोलकाता : वाम मोरचा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात की. राज्यपाल से मुलाकात के बाद विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि सारधा चिटफंड घोटाले के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि वाम मोरचा चाहता है कि सारधा के दोषियों को उचित सजा मिले. उन्होंने सीबीआइ जांच के खिलाफ राज्य की कानून मंत्री के नेतृत्व में प्रदर्शन को गलत बताया.
धूपगुड़ी व सुनिया कांड की जांच की मांग: वाममोरचा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से धूपगुड़ी व सुनिया कांड के दोषियों को सजा दिलाने में हस्तक्षेप की मांग की. राज्यपाल से यादवपुर कांड में भी हस्तक्षेप की मांग की गयी. ज्ञात रहे कि दो सितंबर को धूपगुड़ी स्टेशन के निकट दसवीं कक्षा की एक छात्र की लाश बरामद हुई थी.
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय तृणमूल नेताओं द्वारा बुलायी गयी सालिसी सभा के दौरान पिता को पीटे जाने का विरोध करने पर छात्र की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. इधर सुनिया कांड में वामपंथी कार्यकर्ता की पत्नी की दुष्कर्म व हत्या का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर है.
राजनेता जिनकी गिरफ्तारी हुई है
कुणाल घोष: तृणमूल कांग्रेस से निलंबित. राज्यसभा सदस्य हैं. रजत मजूमदार: पूर्व डीजीपी, तृणमूल कांग्रेस में उपाध्यक्ष के ओहदे पर रह चुके हैं
राजनेता जिनसे पूछताछ हुई है
तृणमूल कांग्रेस के तीन सांसद शुभेंदु अधिकारी, सृंजय बोस, अहमद हसन इमरान, राज्य के कपड़ा मंत्री श्यामापद मुखर्जी, कांग्रेस सांसद अबू हाशेम खानचौधरी और माकपा नेता रॉबिन देब से सारधा मामले में पूछताछ हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement