मालदा:एक प्रोफेसर ने अपने ही कॉलेज की एक छात्रा को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. घटना के बाद छात्रा बीमार हो गयी. उसे इलाज के लिए कोलकाता ले जाना पड़ा. डेढ़ महीने बाद कोलकाता से लौट कर छात्रा ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ इंग्लिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. चालू शिक्षा सत्र में राष्ट्र विज्ञान में ऑनर्स लेकर फूलबाड़ी इलाके की रहनेवाली उदिची गांगुली मालदा कॉलेज में भरती हुई थी. पांच अगस्त को उदिची पहली बार क्लास के लिए कॉलेज गयी. उसी दिन कॉलेज की प्रोफेसर गांधारी साहा ने उसके साथ मारपीट की.
जिसके बाद छात्रा बेहोश हो गयी. घर में आकर छात्रा ने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी. उसके माता-पिता ने अगले दिन कॉलेज के प्राचार्य असीम सरकार के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी, लेकिन प्राचार्य ने कोई कदम नहीं उठाया. छात्रा के माता-पिता ने बताया कि उदिची छात्र परिषद के नेताओं मदद से राष्ट्र विज्ञान में भरती हो पायी थी. इसी कारण प्राचार्य गांधारी साहा उससे नाराज थी. दूसरी ओर, गांधारी साहा ने उन पर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताया. जिला तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष प्रसेनजीत साहा ने छात्र के लिए न्याय की मांग की. पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया.