कोलकाता : गार्डेनरीच इलाके के अलीफ नगर में रविवार रात हुई गोलीबारी में शेख शहजादा उर्फ काले (32) की मौत के बाद उसके भाई मोहम्मद शरबेर ने लालू (40) व मोहम्मद आमीर (30) के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करायी. उसका आरोप है कि घटना के बाद भी हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
वहीं घटना की प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि शहजादा कांग्रेस पार्टी का समर्थक था. उसके कुछ दोस्त उसके साथ रहते थे. उनमें से कुछ दोस्तों ने तृणमूल कांग्रेस का हाथ थाम लिया था और कुछ जल्द ही तृणमूल कांग्रेस से जुड़ने वाले थे. इसके कारण शहजादा अक्सर दोस्तों को दूसरी पार्टी में जाने में बाधा दिया करता था. इसी कारण दूसरी पार्टी के समर्थक उसके शत्रु बनते जा रहे थे. इसी साजिश के तहत उसे किसी काम से बुलाकर उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज होने के बाद आसपास के इलाके में छापेमारी जारी है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि गार्डेनरीच इलाके के अलीफ नगर में शेख शहजादा नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त था. घटना की जानकारी के बाद इलाके के लोगों ने आमीर के घर में जाकर तोड़फोड़ की.