Advertisement
सीबीआइ जांच से दबाव में हैं ममता : विमान
कोलकाता : सारधा चिटफंड कांड की सीबीआइ जांच में तृणमूल के करीबी नेताओं के नाम आने से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दबाव में हैं. यही वजह है कि मामले को लेकर वे विपक्षी दलों के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं. यह आरोप राज्य वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने शनिवार को वाम मोरचा की राज्य […]
कोलकाता : सारधा चिटफंड कांड की सीबीआइ जांच में तृणमूल के करीबी नेताओं के नाम आने से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दबाव में हैं. यही वजह है कि मामले को लेकर वे विपक्षी दलों के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं. यह आरोप राज्य वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने शनिवार को वाम मोरचा की राज्य कमेटी की बैठक के बाद वे पत्रकारों से बातचीत के दौरान लगाया.
बसु ने सीबीआइ के स्थानीय कार्यालय के समक्ष मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सारधा कांड की सीबीआइ जांच से डरी हुई है.
सारधा कांड की जांच सीबीआइ से कराये जाने का निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. इसके विरोध करने की क्या वजह है? लोग यह देख रहे हैं और समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वाम मोरचा ने शुरू से ही सारधा कांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की थी. जांच प्रक्रिया में तृणमूल के प्रभावशाली नेताओं के नाम भी सामने आ रहे हैं.
उन्होंने सवाल किया कि इसके पहले की जांच में इन लोगों के नाम क्यों सामने नहीं आये? उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि सत्तारूढ़ दल की ओर से घोटाला करने वालों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन सच्चई को छिपाया नहीं जा सकता है.
गौरतलब है कि एक निजी चैनल पर ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस, माकपा व भाजपा ने चिटफंड के पैसे लिए हैं. हमने (तृणमूल) ने नहीं. तृणमूल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. इस बयान का विपक्षी दलों ने जम कर कटाक्ष किया है.
सारधा के खिलाफ वामो निकालेगा महाजुलूस
सारधा चिटफंड मामले के खिलाफ वाम मोरचा बड़े आंदोलन के मूड में है. इसी के मद्देनजर आगामी 22 सितंबर को महानगर में एक महाजुलूस निकालने का आह्वान किया गया है. इस बात की जानकारी राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने शनिवार को दी. उन्होंने कहा कि सारधा चिटफंड घोटाले में राज्य के लाखों लोग ठगे गए हैं. बंगाल के लोग न्याय चाहते हैं. वे चाहते हैं कि उनके पैसे वापस हों. उन्होंने कहा कि यदि असली दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वामपंथी राज्य में बृहत आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा भी सुनने में आया है कि सारधा चिटफंड योजना के तहत पैसे आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए बांग्लादेश भेजे गये. यदि यह सही है तो यह एक बहुत बड़ी चिंता का विषय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement