सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में पिछले कुछ महीनों से इंसेफलाइटिस की बीमारी ने तांडव मचा रखा है. इस बीमारी के कारण करीब 200 लोगों की मौत हो चुकी है.
फिलहाल उत्तर बंगाल के विभिन्न इलाकों में इंसेफलाइटिस के मामले में कमी आयी है, लेकिन अब इस बीमारी का साइड इफेक्ट दिखने लगा है. खासकर डुवार्स के इलाकों में पर्यटन व्यवसाय को भारी नुकसान होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
ऐसे भी इंसेफलाइटिस के अधिकांश मामले जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार तथा कूचबिहार जिले में पाये गये हैं. जलपाईगुड़ी तथा नवगठित अलीपुरद्वार जिले का डुवार्स इलाका पर्यटन की दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. डुवार्स के इलाके में व्यापक वन क्षेत्र होने के कारण हर वर्ष ही भारी संख्या में पर्यटक यहां घुमने के लिए आते हैं. खासकर दुर्गा पूजा के मौसम में पर्यटकों की तादाद काफी बढ़ जाती है.
इस वर्ष इंसेफलाइटिस की बीमारी के कारण पर्यटकों के आगमन में कमी की आशंका व्यक्त की जा रही है. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस वर्ष इंसेफलाइटिस की बीमारी के खौफ के कारण पर्यटक डुवार्स आने से कतरा रहे हैं. पर्यटकों के नहीं आने के कारण इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को भारी नुकसान होगा. सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके के एक टूर ऑपरेटर सुजीत कुमार ने बताया है कि डुवार्स के कई रिसॉर्ट पहले ही फुल हो गये थे. लेकिन जब से इस बीमारी के डुवार्स इलाके में पांव पसारने का मामला सामने आया तभी से पर्यटक अपनी बुकिंग रद्द करा रहे हैं. करीब 40 प्रतिशत से भी अधिक बुकिंग रद्द करा दी गयी है.