23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव में गूंजेंगे अतीन घोष के सुर

कोलकाता: अगले महीने होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अतीन घोष पार्टी की जीत में एक नयी भूमिका निभाने के लिए नये रूप में मैदान में उतरनेवाले हैं. पंचायत चुनाव में जहां राज्य के कोने-कोने में मुख्यमंत्री की आवाज गूंजेगी, वहीं […]

कोलकाता: अगले महीने होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अतीन घोष पार्टी की जीत में एक नयी भूमिका निभाने के लिए नये रूप में मैदान में उतरनेवाले हैं. पंचायत चुनाव में जहां राज्य के कोने-कोने में मुख्यमंत्री की आवाज गूंजेगी, वहीं श्री घोष के सुर भी राज्य के दूरदराज इलाकों में सुनायी देंगे. वर्षो से राजनीति के मैदान में कई प्रकार की जिम्मेदारी संभाल चुके श्री घोष इस पंचायत चुनाव में बंगालवासियों को एक सरप्राइज देनेवाले हैं.

अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को कामयाब बनाने के लिए श्री घोष ने कलम एवं अपनी आवाज को हथियार बनाया है. जिंदगी में पहली बार वह आम लोगों के सामने एक गायक व गीतकार के रूप में दिखाई देंगे. पंचायत चुनाव में तृणमूल उम्मीदवारों की कामयाबी के लिए श्री घोष ने उन्नयनेर सोनाली दिन नामक एक म्यूजिक एलबम तैयार किया है, जिसमें न केवल उन्होंने अपनी आवाज दी है, बल्कि पांच गीतों के एक इस एलबम के एक गीत की रचना भी उन्होंने स्वयं की. श्री घोष ने बताया कि उन्होंने न तो कभी गायकी का विधिवत प्रशिक्षण लिया है और न ही कभी आम लोगों के सामने गाना गाया है. घरेलू कार्यक्रमों में या कभी पार्टी के मंच पर उन्होंने एक-दो बार रवींद्र संगीत व आधुनिक गीत गाये हैं, लेकिन इस तरह से किसी एलबम के लिए गाना गाने के बारे में उन्होंने कभी सोचा तक नहीं था.

श्री घोष ने बताया कि जवानी के दिनों में उन्होंने कई नाटक लिखे हैं, लेकिन गीत कभी नहीं लिखा था. यह पहला मौका है, जब उन्होंने यह प्रयास किया है. उम्मीद है कि लोगों को उनकी यह कोशिश पसंद आयेगी. मंगलवार को पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी इस एलबम का विमोचन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें