कोलकाता: बैरकपुर में दो अलग-अलग स्थान से गुरुवार सुबह दो लोगों का शव बरामद किया गया, इनमें पहला जगदल थाना के पानपुर बीडीओ ऑफिस के नजदीक एक तालाब से एक होटल कर्मचारी का शव बरामद किया गया, मृतक का नाम सुनील पासवान (45) बताया गया है.
वह कांकीनाड़ा तीन नंबर रेल लाइन का रहनेवाला था. पुलिस ने बताया कि वह बुधवार रात होटल का काम खत्म कर वापस घर नहीं लौटा. सुबह स्थानीय लोगों ने उसका शव बीडीओ ऑफिस के नजदीक तालाब में तैरता हुआ पाया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी.
शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने उसके शरीर पर किसी प्रकार के आघात के चिह्न् से इनकार किया है. उसकी मौत कैसे हुई, पुलिस घटना की जांच कर रही है. दूसरी ओर बैरकपुर के वायरलेस गेट के नजदीक रास्ता के किनारे एक हाई ड्रेन से उस व्यक्ति का शव देख कर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना टीटागढ़ थाना की पुलिस को दी गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक का नाम गंगा सिंह (30) है.
पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, आठ गिरफ्तार
पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ व धक्का-मुक्की करने के आरोप में हिंगलगंज थाना की पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि सोमवार सुबह हिंगलगंज थाना के दूलदूली अंचल के काटाबाड़ी के नजदीक नेबूखाली हिंगलगंज रोड पर अवरोध कर स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. नाराज लोगों का कहना है कि कनक नगर गांव में एक शिक्षिका की एक महीने पहले हत्या हुई थी. पुलिस इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. पुलिस के आश्वासन के बाद नाराज लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला किया. गाड़ी में तोड़फोड़ करने के बाद पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की गयी. स्थिति को काबू करने गये थाने के ओसी मनीरुल इसलाम भी घायल हो गये. ओसी ने बताया कि पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ करने के सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.