22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने बाजारों की खाली जमीन बेचेगा निगम

कोलकाता: वित्तीय संकट से उबरने के लिए कोलकाता नगर निगम ने अब शहर में स्थित अपने बाजारों में खाली पड़ी जमीन को बेचने का फैसला किया है, जिसकी शुरुआत इंटाली व न्यूअलीपुर मार्केट से होगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंटाली मार्केट में लगभग 6600 वर्ग फीट एवं न्यू अलीपुर मार्केट में 5380 वर्ग फीट खाली […]

कोलकाता: वित्तीय संकट से उबरने के लिए कोलकाता नगर निगम ने अब शहर में स्थित अपने बाजारों में खाली पड़ी जमीन को बेचने का फैसला किया है, जिसकी शुरुआत इंटाली व न्यूअलीपुर मार्केट से होगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंटाली मार्केट में लगभग 6600 वर्ग फीट एवं न्यू अलीपुर मार्केट में 5380 वर्ग फीट खाली जगह को बेचा जायेगा. इसके लिए जल्द ही निगम टेंडर जारी करेगा. महानगर में निगम के कुल 46 बाजार हैं.

इंटाली व न्यू अलीपुर मार्केट निगम के पुराने बाजारों में से हैं. मार्केट विभाग के एक आला अधिकारी के अनुसार, निगम के विभिन्न बाजारों में खाली पड़ी जमीनों पर स्थानीय असामाजिक तत्वों व राजनीतिक दलों के नेताओं ने कब्जा जमा रखा है, जो वहां अपनी पसंद के दुकानदार बैठा कर उनसे पैसे वसूलते हैं. नेताओं के कारण निगम उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाता है.

फलस्वरूप निगम को प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये का नुकसान सहना पड़ता है. बाजारों की खाली जमीन को बेचने से निगम के खजाने में लगभग आठ करोड़ रुपये आने की उम्मीद है. इंटाली व न्यू अलीपुर मार्केट में जमीन का बाजार भाव सात हजार रुपये 7000 रुपये प्रति वर्ग फीट है. राजस्व में वृद्धि के लिए निगम का मार्केट विभाग पार्क सर्कस मार्केट, जदुबाबू बाजार, रामलाल बाजार, यादवगढ़ मार्केट, एसएन रॉय मार्केट इत्यादि में होर्डिग लगाने की इजाजत देगा, पर यह कदम मार्केटों की मरम्मत के बाद ही उठाया जायेगा.

वर्तमान में निगम को प्रत्येक वर्ष अपने मार्केटों के संचालन पर आठ करोड़ रुपये का घाटा सहना पड़ रहा है. इसके अलावा निगम के बाजारों की इमारतों की हालत भी बेहद खतरनाक है. कभी भी कोई हादसा हो सकता है,लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण निगम प्रशासन चाह कर भी बाजारों की खस्ता हो चुकीं इमारतों को तोड़ कर फिर से तैयार नहीं कर पा रहा है. इसके लिए जल्द ही निगम प्रशासन मुख्यमंत्री के दरबार में गुहार लगानेवाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें