कहा : सरकार ने मदद नहीं की, तो बेटे के साथ करूंगी खुदकुशी
Advertisement
विकलांग बेटे की बीमारी से तंग एक मां ने मुख्यमंत्री से मदद की लगायी गुहार
कहा : सरकार ने मदद नहीं की, तो बेटे के साथ करूंगी खुदकुशी बेटे को हमेशा रस्सी से बांध कर रखती है मां हावड़ा : मानसिक रूप से विकलांग बेटे से परेशान मां ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मदद की गुहार लगायी है. बेबस मां ने सीएम को पत्र लिख कर कहा है कि वह […]
बेटे को हमेशा रस्सी से बांध कर रखती है मां
हावड़ा : मानसिक रूप से विकलांग बेटे से परेशान मां ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मदद की गुहार लगायी है. बेबस मां ने सीएम को पत्र लिख कर कहा है कि वह इस जीवन से थक चुकी है. मासूम बेटे की बीमारी और आर्थिक तंगी ने उसे झकझोर कर रख दिया है. सरकार अगर बेटे के इलाज के साथ भरण-पोषण का जिम्मा नहीं लेगी, तो उसे मौत को गले लगाना होगा. पीड़िता अजीरा बेगम का घर पांचला के मौलवीपाड़ा में है. उसके पति ने उसे छोड़ दिया है.
वह अपने विकलांग बेटे शेख अनीष के साथ मायके में रहती है. अनीष बचपन से ही मानसिक रूप से विकलांग है. बच्चे के साथ कोई दुर्घटना न हो जाये, इसलिए मां उसे हमेशा रस्सी में बांध कर रखती है. रस्सी खोलने की जिद करने पर मां उसे अक्सर नींद की दवा पीला देती है, जिससे वह सो जाता है.
क्या है घटना
अजीरा की शादी वर्ष 2009 में शेख नसीर के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. इसी बीच वह मां बनी. अनीष का जन्म हुआ, लेकिन वह मानसिक रूप से विकलांग था. प्रताड़ना से तंग आकर अजीरा बेटे को लेकर मायके चली गयी. पिछले तीन साल से वह अपने बेटे को रस्सी से बांध कर रखती है. अभी वह आठ साल का है. पीड़िता ने बेटे के इलाज के लिए जिला प्रशासन से लेकर राज्य सचिवालय तक मदद की गुहार लगायी है, लेकिन अभी तक कहीं से भी मदद नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement