विधानसभा कक्ष में मीडिया को कैमरा ले जाने की नहीं थी अनुमति
Advertisement
राज्यपाल के अभिभाषण में ममता की प्रशंसा, पर केंद्र की बुराई नहीं
विधानसभा कक्ष में मीडिया को कैमरा ले जाने की नहीं थी अनुमति कोलकाता : राज्यपाल के साथ तृणमूल कांग्रेस सरकार के टकराव के आसार के बीच शुक्रवार को विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ. आशंका थी कि राज्यपाल के अभिभाषण में राज्य सरकार विरोधी बातें हो सकती हैं, लेकिन शुक्रवार को स्थिति आसार से विपरीत […]
कोलकाता : राज्यपाल के साथ तृणमूल कांग्रेस सरकार के टकराव के आसार के बीच शुक्रवार को विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ. आशंका थी कि राज्यपाल के अभिभाषण में राज्य सरकार विरोधी बातें हो सकती हैं, लेकिन शुक्रवार को स्थिति आसार से विपरीत दिखी.
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य सरकार द्वारा लिखित का आम बजट अभिभाषण हूबहू पढ़ा. राज्यपाल ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में विकास की योजनाएं तेजी से क्रियान्वित हो रही हैं. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सराहना की.
लेकिन आश्चर्य इस बात का था कि हमेशा से ही केंद्र सरकार की उपेक्षा करने वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा दिये गये अभिभाषण में केंद्र के खिलाफ कोई शब्द नहीं था. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा की, पर केंद्र के खिलाफ बुराई नहीं की. साथ ही राज्यपाल ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर भी संतोष प्रकाश किया. उन्होंने अभिभाषण में कहा कि पिछले एक वर्ष में यहां कानून-व्यवस्था बहुत बेहतर हुई है. कहीं भी कोई हिंसक घटना नहीं हुई.
एनआरसी के दहशत से हुई मौतों पर जताया शोक
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत में अपने भाषण में देशभर में प्रस्तावित एनआरसी की वजह से ‘‘दहशत के कारण राज्य में हुई लोगों की मौत” पर शोक व्यक्त किया. राज्यपाल जगदीप धनखड़ अपने संबोधन के लिए सदन में प्रवेश करते समय सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायकों का अभिवादन करते नजर आये. हालांकि पिछले दिनों धनखड़ और तृणमूल के बीच मतभेद देखने को मिले थे. राज्यपाल ने ‘ प्रस्तावित एनआरसी के कारण दहशत की वजह से हुई निर्दोष लोगों की मौत ‘ पर शोक व्यक्त किया.
राज्यपाल ने सीएम व अध्यक्ष के साथ की बैठक
शुक्रवार को विधानसभा में एक और ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला. राज्यपाल जगदीप धनखड़ अभिभाषण के बाद सदन से बाहर निकलने की बजाय विस अध्यक्ष विमान बंद्योपाध्याय के कक्ष में गये, वहां उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी बुलाया. इसके पश्चात राज्यपाल ने सीएम व विस अध्यक्ष के साथ लगभग आधे घंटे तक बैठक की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement