23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या की कोशिश

लोन देनेवाली कंपनी के कर्मचारी पहुंचे थे रुपये मांगने हावड़ा : ग्रामीण हावड़ा में पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने आत्महत्या की कोशिश की. घटना बुधवार सुबह बागनान थाना अंतर्गत हरिनारायणपुर की है. आरोपी पति का नाम चंदन विश्वास है. पुलिस ने घर का ताला तोड़ कर गृहिणी का शव बरामद किया और […]

लोन देनेवाली कंपनी के कर्मचारी पहुंचे थे रुपये मांगने

हावड़ा : ग्रामीण हावड़ा में पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने आत्महत्या की कोशिश की. घटना बुधवार सुबह बागनान थाना अंतर्गत हरिनारायणपुर की है. आरोपी पति का नाम चंदन विश्वास है. पुलिस ने घर का ताला तोड़ कर गृहिणी का शव बरामद किया और चंदन को हिरासत में ले लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार चंदन ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. पुलिस ने उसे बागनान ग्रामीण अस्पताल में चिकित्सा के लिए भेज दिया. इसके अलावा पुलिस ने घर से एक कुत्ता भी बरामद किया.
जानकारी के अनुसार चंदन ने कई लोगों से कर्ज लिया था. उसने ऋण देनेवाली किसी संस्था से भी लोन लिया था. ये लोग अक्सर रुपये की मांग करने चंदन के घर पर आये थे. बुधवार को भी एक संस्था के लोग घर पर रुपये की मांग करने आये थे, लेकिन उसका घर अंदर से बंद था. बहुत आवाज देने के बाद भी किसी ने अंदर से जबाब नहीं दिया.
बाद में खिड़की से देखने पर किसी महिला के पैर दिखाई दिये, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ग्राम पंचायत और बागनान थाना को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घर से गृहिणी का शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चंदन एक रेलवे कर्मचारी था. सात महीने पहले वह विश्वजीत मंडल नामक एक व्यक्ति का घर किराये पर लिया था. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें