कोलकाता : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, पश्चिम बंगाल की ओर से सभी सरकारी व सरकारी अनुदान प्राप्त स्कूलों के हेडमास्टरों को यह निर्देश दिया गया है कि बुधवार के साथ गुरुवार व शुक्रवार को भी अवकाश रखा जाये. राज्य के कुछ स्कूलों में सरस्वती पूजा बुधवार को मनायी गयी. कुछ स्कूल गुरुवार को सरस्वती पूजा का आयोजन करेंगे.
इसको ध्यान में रख कर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तीन दिन की छुट्टी घोषित की. स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर बोर्ड ने इन तीनों दिनों में कोई परीक्षा नहीं रखने का निर्देश दिया है. बोर्ड के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अनुदान प्राप्त सभी स्कूलों में 31 जनवरी तक कोई टेस्ट नहीं होगा. सरस्वती पूजा के बाद विसर्जन को लेकर भी विद्यार्थी व्यस्त रहेंगे.
अब स्कूल 3 फरवरी को ही खोला जायेगा. अब अपर प्राइमरी में रिवीजन 10 फरवरी से शुरू होगा. वहीं यूनिट टेस्ट मार्च में शुरु होगा.इस विषय में दक्षिण कोलकाता आर्य विद्यालय के हेडमास्टर अखिलेश कुमार सिंह का कहना है कि सरस्वती पूजा के लिए एक सप्ताह से बच्चे तैयारी कर रहे हैं.