22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी के कोलकाता दौरे का दूसरा दिन, बेलूर मठ में बोले- CAA नागरिकता देने का कानून, छीनने के लिए नहीं

कोलकाताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है. कोलकाता के हावड़ा स्थित रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय में स्थित बेलूर मठ में रात गुजारने के बाद वो आज सुबह प्रार्थना समारोह में शामिल हुए. इससे पहले उन्होंने संतो के साथ ध्यान भी लगाया. पीएम मोदी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रामकृष्ण मठ में […]

कोलकाताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है. कोलकाता के हावड़ा स्थित रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय में स्थित बेलूर मठ में रात गुजारने के बाद वो आज सुबह प्रार्थना समारोह में शामिल हुए. इससे पहले उन्होंने संतो के साथ ध्यान भी लगाया. पीएम मोदी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रामकृष्ण मठ में पूजा-अर्चना में शामिल हुए. पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने युवाओं को संबोधित कर रहे हैं. पढ़ें प्रमुख बातें..

– प्रधानमंत्री मोदी ने बेलूर मठ में कहा कि नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर देश भर में चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर कुछ युवा भ्रम के शिकार हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की धरती से एक बार फिर से वे लोगों को आश्वस्त करना चाहेंगे कि ये कानून नागरिकता देने के लिए बना है. छीनने के लिए नहीं. पीएम ने कहा कि ये कानून रातों-रात नहीं बना है. बल्कि इस कानून में संसद के जरिए मात्र एक संशोधन किया गया है. पीएम ने कहा कि इस कानून में नागरिकता लेने के लिए सहूलियत बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताड़ित लोगों को भारत की नागरिकता मिले ऐसा महात्मा गांधी भी चाहते थे. उन्होंने कहा कि सीएए पर गलतफहमियों को दूर किया जाना चाहिए.

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया में युवाओं की आबादी भारत में सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि भारत के युवा जिस मुहिम में जुड़ते हैं, उसकी सफलता तय है. पीएम ने कहा कि कुछ साल पहले तक युवा भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर खड़े थे, तब लगता था कि इसे लेकर परिवर्तन संभव नहीं है, लेकिन अब बदलाव साथ दिख रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि डिजिलट लेन-देन, स्वच्छता अभियान जैसे मुहिम युवाओं की भागीदारी के बदौलत कामयाब हो रहे हैं.

बेलूर मठ में युवाओं को संबोधित संशोधित नागरिकता कानून पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा- यह कानून रातों रात नहीं लाया गया. देश में इसको लेकर काफी चर्चा हुई, लेकिन इसको लेकर युवाओं में भ्रम फैलाया गया.

पीएम मोदी बोले- अगर आप युवा हैं तो आप कभी समस्या से भागेंगे नहीं. युवा होने का मतलब है, समस्या से टकराना, चुनौती को चुनौती देना. जब लगता था कि व्यवस्था को बदलना को मुश्किल है तब युवाओं ने इसे बदल दिया.

पीएम मोदी बोले- स्वामी विवेकानंद जी की वो बात हमें हमेशा याद रखनी होगी जब वो कहते थे कि अगर मुझे सौ ऊर्जावान युवा मिल जाएं, तो मैं भारत को बदल दूंगा. यानी परिवर्तन के लिए हमारी ऊर्जा, कुछ करने का जोश ही आवश्यक है.

पीएम मोदी बोले- कई बार लोगों को लगता है कि हम अकेले क्या कर सकते हैं? लेकिन गुरुजनों से जो मैंने सीखा है, वह मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम कभी अकेले नहीं होते हैं. हमारे साथ हमेशा हमारा सृजनहार मौजूद होता है.

पीएम मोदी बोले- पिछली बार जब यहां आया था तो गुरुजी, स्वामी आत्मआस्थानंद जी के आशीर्वचन लेकर गया था. आज वो शारीरिक रूप से हमारे बीच विद्यमान नहीं हैं. लेकिन उनका काम, उनका दिखाया मार्ग, रामकृष्ण मिशन के रूप में सदा हमारा मार्ग प्रशस्त करता रहेगा.

पीएम मोदी बोले- यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं साधु-संतों के साथ यहां की सरकार का भी धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इस पवित्र भूमि पर रात गुजारने के लिए अनुमति दी.

पीएम मोदी बोले- आप सभी को स्वामी विवेकानंद जयंती के इस पवित्र अवसर पर, राष्ट्रीय युवा दिवस पर, बहुत-बहुत शुभकामनाएं. देशवासियों के लिए बेलूर मठ की इस पवित्र भूमि पर आना किसी तीर्थयात्रा से कम नहीं है, लेकिन मेरे लिए तो हमेशा से ही ये घर आने जैसा ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें