28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूफानगंज में बस को बनाया निशाना

छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण रहा बंद, एक दर्जन लोग गिरफ्तार कूचबिहार में दिखा हड़ताल का असर कूचबिहार : कूचबिहार में बंद का व्यापक असर देखा गया. दो एक छोटी घटना को छोड़कर वैसे बंद शांतिपूर्ण रहा. जिले के तूफानगंज में उत्तरबंग राष्ट्रीय परिवहन की एक बस को क्षतिग्रस्त किया गया. इसके अलावा कहीं से […]

छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण रहा बंद, एक दर्जन लोग गिरफ्तार

कूचबिहार में दिखा हड़ताल का असर
कूचबिहार : कूचबिहार में बंद का व्यापक असर देखा गया. दो एक छोटी घटना को छोड़कर वैसे बंद शांतिपूर्ण रहा. जिले के तूफानगंज में उत्तरबंग राष्ट्रीय परिवहन की एक बस को क्षतिग्रस्त किया गया. इसके अलावा कहीं से तोड़फोड़ की सूचना नहीं है. एक दर्जन के करीब लोगों को पुलिस ने बंद के दौरान गिरफ्तार किया है.
बुधवार की सुबह से निजी बसों का परिचालन बंद रहा है, लेकिन पुलिस की सुरक्षा में सरकारी उत्तरबंग परिवहन की बसों को चलाया गया. सुरक्षा को लेकर चालक हेलमेट पहन रखे थे. बाजार बंद थीं और सड़कों पर आवाजाही भी बेहद कम थी. वाम श्रमिक संगठनों ने जहां शहर में रैली निकाली, वहीं आइएनटीटीयूसी ट्रांसपोर्ट श्रमिक कर्मचारी यूनियन ने बंद के विरोध में प्रदर्शन किया.
कूचबिहार जिला अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शाना अख्तर ने बताया कि पूरे जिले में अशांति की घटना में 10 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
वाम कांग्रेस के संयुक्त रूप से बुलाये गये बंद को लेकर सुबह से ही पुलिस प्रशासन चौकस था. इसके बावजूद शहर के कचहरी मोड़ से लेकर हरिपाल चौराहा तक कई बार बंद समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई. बंद समर्थकों ने पहले हरीश पाल चौराहा इलाके में सरकारी बसों को रोककर यात्रियों को उतार दिया. इसको लेकर पुलिस के साथ बंद समर्थकों की झड़प हुई.
उसके बाद में वाम कांग्रेस श्रमिक संगठन के सदस्यों ने कचहरी मोर इलाके की तरफ जा रही सरकारी बसों को रोक दी. खबर पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी समीर पाल और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बंद समर्थकों की बहस हो गयी. कुछ पुलिसकर्मियों के साथ नौबत हाथापाई तक पहुंच गयी. बाद में स्थिति को नियंत्रित किया गया.
इधर स्टेट बैंक के सामने एसएफआई के सदस्यों ने बैंक के गेट पर खड़े होकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने बंद समर्थकों को यहां से खींचकर थाने ले गयी. बंद को लेकर कूचबिहार जिला सीआईटीयू के जिला सचिव जगत ज्योति दत्ता ने कहा कि प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी बंद सफल रहा है. कुछ सरकारी बसें चलाने पर भी उनमें यात्री नहीं थे.
निजी बस मालिकों ने अपनी सेवा बंद रखी. इसके अलावा बाजार आदि सभी बंद थे. विभिन्न जगह पर बसों को रोकने व तोड़फोड़ की घटना के विषय में उन्होंने कहा कि बस को चालकों ने खुद रोक दिया. हमारे किसी समर्थकों ने तोड़फोड़ नहीं की. इसके पीछे विरोधियों का हाथ है जो हमारे शांतिपूर्ण बंद को हिंसक बना कर हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने हमारे जुलूस को भी रोकने की कोशिश की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें