21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुवार को केले के वृक्ष के पास घी के दीये जलाने से बनेंगे विवाह के शीघ्र योग

कोलकाता : ज्योतिष शास्त्र में मनुष्य की हर एक समस्या का समाधान है. जातकों के शीघ्र शादी-विवाह के लिए उपाय हैं. ज्योतिषाचार्य सुशील पुरोहित ने प्रभात खबर के ज्योतिषीय सलाह में विवाह में विलंब के समाधान पर कहा कि शीघ्र विवाह के उपाय के तौर पर जातकों को शरीर पर पीले वस्त्र धारण करना चाहिए. […]

कोलकाता : ज्योतिष शास्त्र में मनुष्य की हर एक समस्या का समाधान है. जातकों के शीघ्र शादी-विवाह के लिए उपाय हैं. ज्योतिषाचार्य सुशील पुरोहित ने प्रभात खबर के ज्योतिषीय सलाह में विवाह में विलंब के समाधान पर कहा कि शीघ्र विवाह के उपाय के तौर पर जातकों को शरीर पर पीले वस्त्र धारण करना चाहिए.

प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती से अर्गलास्तोत्रम् का पाठ करने से अविवाहित जातकों का शीघ्र विवाह होता है. वास्तु यंत्र की पूजा करें. यदि कोई वर किसी कन्या को शादी के लिए देखने जा रहा है, तो उन्हें गुड़ खाकर जाना चाहिए. इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं. जल्दी शादी के उपाय के तौर पर गणेश जी की आराधना करनी चाहिए और उन्हें लड्डुओं का भोग लगायें.
ऐसा करने से अविवाहित पुरुषों की शादी में आ रही बाधाएं दूर होती हैं, जबकि कन्याओं को गणपति महाराज को मालपुए का भोग लगाना चाहिए. शीघ्र विवाह के लिए पूजा स्थल पर नवग्रह यंत्र स्थापित कर पूजा करें. प्रत्येक गुरुवार को पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें. इससे विवाह के शीघ्र होने के योग बनते हैं.
गुरुवार को केले के वृक्ष के सामने शुद्ध घी का दीपक जलायें और गुरु (बृहस्पति) के 108 नामों का उच्चारण करें. ऐसा करने से जातकों का विवाह शीघ्र होता है. जल में बड़ी इलायची डालकर उसे उबालें. फिर इस जल को स्नान के पानी में मिलायें. इसके बाद इस पानी से स्नान करें. इस उपाय से शुक्र के दोषों का निवारण होता है. गौरीशंकर रुद्राक्ष धारण करें.
गुरुवार के दिन आटे के दो पेड़े पर थोड़ी हल्दी लगा कर, थोड़ा गुड़ और चने की दाल गाय को खिलायें. इससे विवाह का योग शीघ्र बनता है. विवाह योग्य कन्या गुरुवार के दिन तकिये के नीचे हल्दी की गांठ को पीले वस्त्र में लपेट कर रखें. ऐसा करने से शीघ्र हाथ पीले होने के शुभ योग बनते हैं. रविवार को ज्योताषाचार्य पुरोहित ने पाठकों और शुभेच्छुओं के फोन पर ज्योतिषीय समस्याओं का समाधान किया.
सवाल : मेरे पति की आर्थिक स्थिति में कब सुधार होगी?, शबनम भगत, बोलपुर
जवाब : आर्थिक और स्वास्थ्य को लेकर पांच-छह महीने समस्या रहेगी, लेकिन उसके बाद स्थिति अनुकूल होने लगेगी. आप प्रत्येक दिन कबूतर को चने की दाल खिलायें. गुरुवार को व्रत रखें और केले के पेड़ की पूजन करें.
सवाल : कैरियर में सफलता कब मिलेगी ? प्रिंस कुमार साव, हावड़ा
जवाब : फिलहाल पढ़ाई करें. डेढ़ साल बाद कैरियर आरंभ होने का योग है.
सवाल : शादी ठीक हुई है, लेकिन मंगेतर की तबीयत खराब रह रही है? काजल सिंह, हाथीबागान
जवाब : आप मांगलिक पूजा करायें. इससे स्थितियां मंगलमय होंगी.
सवाल : क्या मेरी कुंडली में पितृ दोष या कुंडली दोष है ? समीर कौर, बर्नपुर
जवाब : जनवरी के अंतिम सप्ताह से स्थितियां अनुकूल होंगी तथा लंबित मामलों का समाधान होगा.
सवाल : नौकरी मिलने में विलंब हो रहा है. क्या करें? मनोज दास, शिवपुर
जवाब : आप अमेरिकन डॉयमंड धारण करें. इससे नौकरी से संबंधित समस्या का समाधान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें