कोलकाता : बंगाल आध्यात्म की धरती है. यह वह धरती है, जहां ऐसे-ऐसे आध्यात्म विद्वान हुए, जिन्होंने विश्व को राह दिखायी. इस धरती में प्रतिभा के साथ-साथ आध्यात्म की शक्ति है. सच पूछिये तो जब मैं विरोधियों से घिरा रहता हूं, तो यही आध्यात्म की शक्ति मुझे शक्ति व एकाग्रता प्रदान करती है.
Advertisement
विरोधियों से घिरे रहने पर आध्यात्म मुझे शक्ति देती है – राज्यपाल
कोलकाता : बंगाल आध्यात्म की धरती है. यह वह धरती है, जहां ऐसे-ऐसे आध्यात्म विद्वान हुए, जिन्होंने विश्व को राह दिखायी. इस धरती में प्रतिभा के साथ-साथ आध्यात्म की शक्ति है. सच पूछिये तो जब मैं विरोधियों से घिरा रहता हूं, तो यही आध्यात्म की शक्ति मुझे शक्ति व एकाग्रता प्रदान करती है. शुक्रवार को […]
शुक्रवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस आशय के विचार व्यक्त किये. कानोड़िया फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को महानगर के एक होटल में आयोजित वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस ऑफ ह्यूमिनिटी, पावर एंड स्पिरिचुअलिटी में बातौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा इस आध्यात्म की धरती पर विश्वभर से आये विभिन्न धर्मों के अनुयायियों का तहे दिल से स्वागत करते हैं.
उन्होंने कहा कि आज मैं जो भी हूं, उसके पीछे आध्यात्म की शक्ति का काफी योगदान है. श्री धनखड़ ने कहा कि आज भाग दौड़भरी जिंदगी में आध्यात्म का काफी महत्व है. सभी लोग अपने व्यापार, नौकरी और अन्य काम के साथ-साथ थोड़ा समय आध्यात्म के लिए भी निकालें.
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कानोड़िया फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ एचपी कानोड़िया ने कहा कि वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस ऑफ ह्यूमिनिटी, पावर एंड स्पिरिचुअलिटी का यह 12वां वैश्विक संगम है. इस मौके पर विश्वभर के उद्योगपति, राजनेता तथा प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुईं. श्री कानोड़िया ने कहा कि वह स्वामी रामकृष्ण परमहंस से काफी प्रेरित हैं.
कार्यक्रम में मेघालय के राज्यपाल तथागत राय, परमार्थ निकेतन आश्रम के आध्यात्म प्रमुख एवं अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, इमाम उमर अहमद इलयासी, आचार्य डॉ लोकेश मुनि, डॉ मोहम्मद अनीफ खान शास्त्री, हाजी सईद सलमान चिश्ती और कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement